ETV Bharat / state

हिजाब को लेकर BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- तालिबानी संस्कृति को हिंदुस्तान नहीं करेगा बर्दाश्त

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:16 PM IST

हिजाब को लेकर लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिजाब हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं है. ये तालिबानी संस्कृति है, इसे हिंदुस्तान में किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Laksar
लक्सर

लक्सर: हरिद्वार जनपद के लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया है. संजय गुप्ता ने कहा है कि हिंदुस्तान में सुसंगत तरीके से मर्यादा में रहना चाहिए. हिजाब हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. उन्होंने हिजाब को तालिबानी फरमान बताया है.

सजंय गुप्ता का कहना है कि हिजाब हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं है. ये तालिबानी संस्कृति है, इसे हिंदुस्तान में किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संजय गुप्ता ने कहा कि वो चाहते हैं कि हम सबको मर्यादा में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि तालिबानी संस्कृति उनको कतई पसंद नहीं है और इसका पुरजोर विरोध करते हैं.

संजय गुप्ता का विवादित बयान

पढ़ें- आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

क्या है हिजाब विवाद: 31 दिसंबर 2021 को कर्नाटक के उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आईं छह छात्राओं को क्लास में प्रवेश करने से रोक दिया गया था, जिसके बाद कॉलेज के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद 19 जनवरी 2022 को कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं, उनके माता-पिता और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला. उसके बाद फिर 26 जनवरी 2022 को एक और बैठक हुई. उडुपी के विधायक रघुपति भट ने कहा कि जो छात्राएं बिना हिजाब के नहीं आ सकतीं, वो ऑनलाइन पढ़ाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.