ETV Bharat / state

लक्सर: ट्यूबवेल के पानी से अचानक निकलने लगा झाग, सकते में किसान

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 5:41 PM IST

पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में लगे एक ट्यूबवेल के पानी में अचानक झाग उठने लगा. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटन लगी. वहीं, इस झागभरे पानी में तेज दुर्गंध आती देख लोग सकते में है. घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

ट्यूबवेल के पानी से अचानक निकलने लगा झाग

लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में लगे एक ट्यूबवेल के पानी में अचानक झाग उठने लगा. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटन लगी. वहीं, इस झागभरे पानी में तेज दुर्गंध आती देख लोग सकते में है. घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

ट्यूबवेल के पानी से अचानक निकलने लगा झाग.

बताया जा रहा है कि यह ट्यूबवेल 15 साल पहले लगाया गया था. लेकिन पहली बार इसके पानी में इस तरह का नज़ारा देखने को मिल रहा है. फिलहाल, किसान को यह चिंता खाए जा रही है कि कहीं इस दुर्गंध भरे पानी के कारण उनकी फसल बर्बाद न हो जाए.

ये भी पढ़ेंःकॉलेज प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए छात्रों ने आयोजन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
वहीं, एक किसान ने बताया कि इस ट्यूबवेल से जहां रोजाना सैकड़ों राहगीर पानी पीते हैं तो वहीं जंगली जानवर भी यहां अपनी प्यास बुझाते हैं. वहीं, इस ट्यूबवेल का पानी पीने से एक बच्चा बीमार पड़ गया था.
इस मामलें में ट्यूबवेल के मालिक सलीम अहमद का कहना है कि इस ट्यूबवेल से सैकड़ों बीघा जमीन पर पानी दिया जाता है. किसान इस बात से डरे हुए हैं कि उनकी फसल खराब न हो जाए.

Intro:लोकेशन लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता --कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग--- लक्सर दूषित पानी
एंकर:-- लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में उस वक्त किसानों में डर का माहौल पैदा हो गया जब खेत में लगे ट्यूबवेल के पानी मे हद से ज़्यादा झाग उठने शुरू हो गए और देखते ही देखते झाग की एक चट्टान सी बन गई। ट्यूबवेल के मालिक सलीम अहमद ने पानी को जब चैक किया तो देखा कि पानी में बड़ी दुर्गंद आती देख सकते में आगए। पानी में कोई केमिकल आदि होने की आशंका को देखते हुए उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है। फिलहाल किसानों में डर का माहौल बना हुआ है।
Body:



आप को बता दे क्योंकि 15 वर्ष पहले लगाए गए ट्यूबवेल में पहली बार इस तरह का नज़ारा देखने को मिला है।
फिलहाल किसान इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं इस पानी की वजह से उनकी गाढ़ी कमाई पर पानी ना फिर जाए।
वहीं एक किसान ने बताया है कि इस ट्यूबवेल से जहां रोजाना सैकड़ों राहगीर पानी पीते हैं तो वहीं जंगली जानवर भी यहां अपनी प्यास बुझाते हैं। वही गरीब किसान का कहना है कि उसके बेटे ने इस ट्यूबवेल से पानी पी लिया था उसके बाद से ही बच्चा बीमार पड़ा हुआ है Conclusion: हालांकि ट्यूबवेल के मालिक सलीम अहमद का कहना है कि इस ट्यूबवेल से सैकड़ों बीघा जमीन पर पानी दिया जाता है और किसान इस बात से डरे हुए हैं कि उनकी फसल नष्ट ना हो जाए।
वही उनको यह भी डर सता रहा है कि पानी पीने के बाद कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए चूंकि यह पानी जंगली जानवर भी पीते है और यह पानी पीने के बाद जंगली जानवरों को भी कोई बड़ा नुकसान पहुंच सकता है
अब यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आख़िर पानी में क्या चीज़ मिलकर ज़मीं से बाहर आ रही है



बाइट:-सलीम अहमद ट्यूबवेल स्वामी

बाइट:--ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.