हरिद्वार: देशभर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है. नई कीमत मंगलवार से लागू हो गई है. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में सिलेंडर लेकर मंदिर के बाहर बैठ महात्मा गांधी को याद किया.
बता दें कि, उत्तराखंड में गैस सिलेंडर की कीमत 918.50 रुपये से बढ़कर 968.50 रुपये हो गए है. जिसे लेकर कांग्रेस सरकार और विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजय चोपड़ा ने कहा कि अभी भाजपा के 4 मुख्यमंत्रियों ने अपना कार्यभार भी नहीं संभाला है कि रसोई गैस की कीमतों पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
पढ़ें: Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर का दाम
साथ ही देश में बढ़ती महंगाई से गरीब और आम जनता के पसीने छूट गए है. घर की गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बड़े हुए हैं कि आमजन का जीवन यापन करना भी काफी कठिन हो गया है. लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. जनता इस महंगाई से इतनी परेशान है कि घर का खर्च उठाना बहुत मुश्किल हो गया है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवान के सामने बैठकर महात्मा गांधी को याद किया है.