हरिद्वारः निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश है. अभिभावकों का आरोप है कि कई निजी स्कूल सरकार के आदेशों के बाद भी मनमानी फीस वसूल रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने अभिभावकों को अपना समर्थन दिया. मेयर के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल से मुख्य बाजार तक रैली निकाली और निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की.
हरिद्वार में मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल छात्रों के अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं. कोरोनाकाल में कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से वे फीस देने में असमर्थ हैं. सरकार को बच्चों की स्कूलों की फीस पूरी तरह माफ करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अभिभावकों को नसीहत, कहा- सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं बच्चे
साथ ही मेयर शर्मा ने कहा कि स्कूलों से परेशान अभिभावक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से भी मिले थे, लेकिन उसके बावजूद अब तक शिक्षा मंत्री ने कोई कार्रवाई इन स्कूलों के खिलाफ नहीं की गई है. हरिद्वार के शिक्षा अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं, ऐसे में अभिभावक जाएं तो जाएं कहां?