ETV Bharat / state

देवभूमि में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार पर लगाया जनता को लूटने का आरोप

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 6:01 PM IST

बढ़ती महंगाई को लेकर आज कांग्रेस ने देशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में भी कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार को घेरा और कहा कि महंगाई पर सरकार जवाब देने से बच रही है.

Congress demonstration in roorkee
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

रुड़कीः देश में बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मंगलौर में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में गैस व पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेसी एकजुट हुए, जहां उन्होंने नारेबाजी कर बीजेपी सरकार पर जनता को लूटने का आरोप भी लगाया.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के साथ पूरे उत्तराखंड में महंगाई बढ़ती जा रही है, उससे आम आदमी की कमर टूट गई है. कांग्रेस बीजेपी सरकार से महंगाई करने की बात कर रही है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन सरकार का यह कहना है कि उत्तराखंड में महंगाई नहीं है, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि पेट्रोल के दाम सौ पार चले जाए, बल्कि बीजेपी कह रही है कि राजस्थान में पेट्रोल का क्या भाव है और उत्तराखंड में तो उससे कम पेट्रोल पेट्रोल के दाम हैं.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया गरीबों के शोषण का आरोप

प्रीतम सिंह ने कहा कि डीजल 90 रुपए के पार चला गया है, उस पर भी सरकार कहती है कि हमारे प्रदेश में डीजल के दाम कम हैं. सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार सफाई देती है कि महंगाई और प्रदेशों से कम है. बीजेपी सरकार को राज्य के अंदर महंगाई दिखाई नहीं दे रही है और प्रदेश में रामराज्य की बात कर रही है. इसलिए कल कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से इस विषय को सदन में लाए थे, लेकिन सरकार महंगाई पर जवाब देने से बच रही है.

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है. घरेलू गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. जबकि, बीजेपी सरकार ने उज्ज्वला गैस योजना का लालच देकर जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने गैस सिलेंडर का मूल्य 500 रुपये करने का वादा किया था, तब बीजेपी ने महंगाई पर रोक लगाने के लिए जनता से वादा किया था.

ये भी पढ़ेंः महंगाई के मुद्दे पर पत्रकार ने पूछा सवाल, तो भड़के रामदेव, बोले- नहीं दूंगा जवाब, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं

प्रदेश की जनता ने बीजेपी को फिर सत्ता पर बैठाया, लेकिन चुनाव के बाद महंगाई पर रोक लगाने के बजाय महंगाई का भार आम आदमी पर बढ़ा दिया है. किसान बेहाल है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसी स्थिति में गरीब और गरीब होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. अगर जल्द ही बीजेपी सरकार इस महंगाई पर रोक नहीं लगाती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विशाल प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Mar 31, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.