ETV Bharat / state

हरिद्वार के दो वार्डों में उपचुनाव की घोषणा, कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी

author img

By

Published : May 25, 2022, 3:52 PM IST

हरिद्वार नगर निगम ने दो वार्डों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. जिसको लेकर कांग्रेस ने वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 60 से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बता दें कि कोरोना काल में इन वार्डों के पार्षदों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से दोनों पार्षदों के पद खाली थे.

Congress announces candidates
दो वार्डों में उपचुनाव की घोषणा

हरिद्वार: कोरोना काल में हरिद्वार के वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 60 के पार्षद की मौत हो गई थी, अब नगर निगम हरिद्वार प्रशासन ने इन दोनों वार्डों में उपचुनाव की घोषणा की है. बुधवार को कांग्रेस ने भी इन दोनों वार्डों में अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत की जुगत में जुट गई है.

कोरोना काल में हरिद्वार के ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर 9 के पार्षद रामकिशन कोरी और हरिलोक वार्ड नंबर 60 के पार्षद अर्जुन चौहान की मौत हो गई. तब से दोनों पार्षदों का पद खाली है. जिसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने इन दोनों वार्डों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है.

हरिद्वार के दो वार्डों में उपचुनाव की घोषणा.

कांग्रेस ने इन दोनों दिवगंत पार्षदों के परिजनों को ही चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने हरिद्वार के सचिन होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. बैठक में इन दोनों वार्डों में 2 प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगा दी.

कांग्रेस ने वार्ड नंबर 9 से लीलावती को अपना प्रत्याशी चुना हैं, जो दिवंगत रामकिशन की पत्नी है और पूर्व में बसपा से पार्षद रह चुकी हैं. जबकि दूसरे प्रत्याशी हरिलोक वार्ड नंबर 60 से दिवंगत अर्जुन चौहान जो निर्दलीय पार्षद थे, उनके भाई गौरव चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ रूट जाम: सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच 5 किमी के सफर में लग रहे चार घंटे !

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 9 और 60 के पार्षद की मौत कोरोना से हो गई थी. जिसके बाद इन दोनों वार्ड में उपचुनाव की घोषणा की गई है. वार्ड नंबर 9 में पार्षद रहे रामकिशन कोरी की पत्नी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. जबकि वार्ड नंबर 60 से यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष गौरव चौहान को टिकट दिया गया है. पार्टी इन दोनों को चुनाव में जीत दिलाएगी.

वहीं, उन्होंने कहा यदि अब सिंबल होने के बाद कोई कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ता है तो, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इन दोनों वार्डों में भाजपा का कोई अस्तित्व ही नहीं है, चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस में प्रत्याशियों की लाइन लग गई थी. जिसमें से हमने दो लोगों को चुना गया है. चुनाव के लिए राजवीर चौहान को वार्ड संख्या 60 का और सतपाल ब्रह्मचारी को वार्ड संख्या 9 की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.