देहरादून: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna birthday) ने अपना 51वां जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया. हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल समेत कई लोग मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने योग और आयुर्वेद से जुड़ी 51 पुस्तकों का विमोचन और पतंजलि द्वारा निर्मित 51 नई औषधियों को भी लॉन्च किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में जल्द ही नैचुरोपैथी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन (registration of Naturopathy doctors) करने की घोषणा की और स्वामी रामदेव से आग्रह किया कि पतंजलि द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा वेलनेस सेंटर बनाया जाए. इसके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह ने योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.
इससे पूर्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन कर ऐतिहासिक कार्य कर दिया है. 1835 में जो मैकाले पाप करके गया था, उसको साफ करने का कार्य पंतजलि भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है. अब भारत में बच्चों का मानस भारतीयता के अनुसार तैयार किया जाएगा.