ETV Bharat / state

हरिद्वारः सामुदायिक केंद्रों के अधिग्रहण का लोगों ने किया विरोध, नप के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 3:12 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार की शिवालिकनगर नगर पालिका में क्षेत्र के तीन सामुदायिक केंद्रों का अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. साथ ही लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सामुदायिक केंद्रों
सामुदायिक केंद्रों

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार की शिवालिकनगर नगर पालिका में क्षेत्र के तीन सामुदायिक केंद्रों का अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. शिवालिकनगर सामुदायिक केंद्र के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है.

सामुदायिक केंद्रों के अधिग्रहण का लोगों ने किया विरोध.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग सामुदायिक केंद्र में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाकर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह संपत्ति बीएचईएल कर्मचारियों के आर्थिक अंशदान से बनकर खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका को इसका अधिग्रहण करने का अधिकार नहीं है. साथ ही नगर पालिका के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा.

जल्द ही बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स शिवालिक नगर में सामुदायिक केंद्र हैं. इस केंद्र व अन्य क्षेत्रों की जमीनों का नगर पालिका अधिग्रहण करने जा रहा है. नगर पालिका में इसका प्रस्ताव भी पास हो चुका है. इस प्रस्ताव का बीएचएल के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने विरोध करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः रेलवे साइन बोर्ड पर संस्कृति में नाम लिखे जाने की पहल का स्वागत, भाजपा ने बताया सराहनीय कदम

इन कर्मचारियों का कहना है कि जिस समय शिवालिकनगर की स्थापना हुई थी उस समय सभी बीएचएल कर्मचारियों से यहां के विकास के लिए सामुदायिक केंद्र पार्क और अन्य चीजें बनाई गईं थी. जिनसे पैसा अंशदान के रूप में लिया गया था जो कि सभी कार्यों में मौजूद है.

लेकिन अब इन सामुदायिक केंद्रों का अधिग्रहण नगर पालिका करने का प्रयास कर रही है जिसका उसे कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्रों व अन्य संस्थानों का अधिग्रहण नगर पालिका को नहीं करने दिया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:ANCHOR :-- हरिद्वार की शिवालिकनगर नगरपालिका में क्षेत्र के तीन सामुदायिक केंद्रों का अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के इस निर्णय का विरोध करना शुरू कर दिया है। विरोध करने वालों का कहना है कि कुछ लोग सामुदायिक केंद्र में शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बनाकर बेशकीमती संपत्ति को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं। विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि यह संपत्ति बीएचईएल कर्मचारियों के आर्थिक अंशदान से बनकर खड़ी हुई है। नगरपालिका को इसका अधिग्रहण करने का अधिकार नहीं है। नगरपालिका के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा जल्द ही बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। Body:vo :-भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र व अन्य क्षेत्रों की जमीनों का नगर पालिका द्वारा अधिग्रहण करने का प्रस्ताव पास करने के बाद बीएचएल के अवकाश प्राप्त  कर्मचारियों ने इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है इन अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का कहना है कि जिस समय शिवालिक नगर  की स्थापना हुई थी उस समय सभी बीएचएल कर्मचारियों से शिवालिक नगर के विकास के लिए जो सामुदायिक केंद्र पार्क और अन्य चीजें बनाई गई थी उनसे अंशदान के रूप में  पैसा इन बीएचईएल कर्मचारियों से अंशदान के रूप में लिया गया था जो कि सभी कार्यों में मौजूद है लेकिन इन सामुदायिक केंद्रों का अधिग्रहण नगरपालिका करने का प्रयास कर रही है जिसका उसे कोई हक नहीं है और न ही इन सामुदायिक केंद्रों व अन्य संस्थानों का अधिग्रहण नगरपालिका को करने दिया जाएगा इसके लिए चाहे एक बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े।Conclusion:BYTE :-- सुनील शर्मा डिम्पी, सचिव, समुदायिक केंद्र
BYTE :-- मनी राम, श्रमिक नेता, भेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.