ETV Bharat / state

हरिद्वारः सड़क पर हाथियों की आमद से लोगों में खौफ, वन विभाग बेखबर

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:46 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से हाथी दस्तक दे रहे हैं. आम सड़कों पर हाथी को घूमते देखा जा सकता है.

हाथियों की आए दिन आवाजाही
हाथियों की आए दिन आवाजाही

हरिद्वारः शहर में हाथियों का आतंक बार-बार देखने को मिल रहा है. आए दिन कहीं भी गजराज आ धमकते हैं. खड़खड़ी हिल बाईपास रोड पर देर रात एक हाथी सड़क पर घूमता हुआ नजर आया. हाथी को सड़क पर घूमते देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया.

बता दें कि हरिद्वार के वन क्षेत्र से सटे शहरी इलाकों में हाथियों का आवागमन एक आम बात से हो गई है. बीते दिनों हरिद्वार के सिडकुल, टिबड़ी रोड, जगदीशपुर सहित अन्य इलाको में भी हाथियों को सड़क पर घूमते देखा गया है.

हाथियों की धमक से परेशान लोग.

हालांकि, वन विभाग लगातार हाथियों को शहरी इलाके में घुसने से रोकने के प्रयास करता रहा है, लेकिन विभाग के प्रयास असफल दिखाई पड़ते है. बता दें कि बीती रात खड़खड़ी रोड पर जंगल से निकलकर हाथी सड़क पर आ गया, जिसके बाद यहां रह रहे लोगो में हाथी को देख अफरा तफरी सा माहौल हो गया.

यह भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: महज शोपीस बनकर रह गया जन औषधि केंद्र, मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस प्रकार हाथी सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. हाथी को सड़क पर देख वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन समय से न पहुंचने पर लोगों ने ही हाथी को जंगल की ओर भगा दिया, लेकिन लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से आस-पास के लोगों में दहशत बनी हुई है. वहीं, शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने में कतराते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.