ETV Bharat / state

कोतवाली के पास ही चोरों ने दिया चोरी को अंजाम, नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:19 PM IST

हरिद्वार के बीएचईएल में अज्ञात बदमाशों ने एक क्वाटर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ (cash and jewelery theft) कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर खन्नानगर गोलीकांड में जमानत पर छूटकर आरोपी ने युवक को कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है. ऐसे में तहरीर मिलने पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: पुलिस के लाख दावों के बावजूद हरिद्वार में चोरी की घटनाएं कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है. बीएचईएल में गुरुवार शाम चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ (cash and jewelery theft) कर दिया. वहीं, चोरों ने इस वारदात को सिर्फ 1 घंटे के भीतर ही अंजाम दिया और फरार हो गए. ऐसे में शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

हरिद्वार में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी शायद कोई खौफ नहीं रह गया है. ऐसे में कोतवाली रानीपुर से कुछ दूरी पर स्थित भेल सेक्टर 3 स्थित क्वाटर नंबर 45 में रहने वाले मणि तिवारी शाम करीब को करीब 4.30 बजे अपने बच्चों को लेकर पास में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क गए थे और उनकी पत्नी साप्ताहिक पीठ बाजार से सब्जी लेने गई थी.

ऐसे में दंपति अपने घर पर ताला लगाकर गए थे. जब वह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. जब वह घर के अंदर गए तो देखा की अलमारी और तिजोरी टूटी पड़ी थी और अज्ञात चोरों ने उसमें रखे गहने एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. लिहाजा, उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी है.

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमानत पर छूटकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: खन्नानगर गोलीकांड में जमानत पर जेल से छूटकर आने के बाद भी एक आरोपी की न केवल हेकड़ी अभी तक बरकरार है बल्कि वह अभी भी लोगों को खुलेआम धमकाने का काम कर रहा है. दस हजार के इनामी रहे नोनी पेवल ने अब एक युवक को धमकी दी है. उसने अपने एक साथी चैतन्य पांडे के साथ मिलकर युवक के मोबाइल कॉल पर जान से मारने की धमकी दी है. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि पिछले दिनों खन्नानगर में बीजेपी नेताओं के दो गुटों में झगड़ा हो गया था. भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने दिनदहाड़े फायरिंग और तोड़फोड़ कर सनसनी फैला दी थी. इस मामले में पुलिस ने नोनी पेवल सहित 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में लगभग सभी आरोपी एक-एक कर जमानत पर बाहर आ चुके हैं. इनमें कनखल निवासी नोनी पेवल के खिलाफ पुलिस को एक और शिकायत मिली है.

रानीपुर मोड़ निवासी कुनाल ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रात में एक नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई और जान से मारने की धमकी दी गई. कुनाल का कहना है कि धमकी देने वाले नोनी पेवल और चैतन्य पांडे हैं, जो खन्नानगर गोलीकांड में भी जेल जा चुके हैं. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.