ETV Bharat / state

नोएडा से कार लूटने वाला हरिद्वार में गिरफ्तार, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कई चोरों को पकड़ा

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:07 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र से एक क्रेटा कार सवार को गिरफ्तार किया. पूछताछ पर पता चला कि आरोपी अपने दोस्त के साथ मिलकर नोएडा से यह गाड़ी चोरी की थी. जिसे लेकर वह हरिद्वार आ रहे थे. वहीं, आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार/पौड़ी: नोएडा से क्रेटा कार लूटकर आरोपी अपने साथी के साथ हरिद्वार की ओर आ रहा था. तभी सिडकुल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान डेंसो चौक के पास आरोपी को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस आरोपी का इतिहास खंगाल रही है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

चोरी की कार सहित आरोपी गिरफ्तार: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात पुलिस को डेंसो चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दिल्ली नंबर की एक क्रेटा कार सवार पुलिस को देख गाड़ी घुमानी चाहिए, लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस दौरान कार में सवार एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा.

नोएडा से लूटी क्रेटा कार: पुलिस ने जब गाड़ी पर लगी दिल्ली नंबर की जांच की तो वह फर्जी निकला, जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ थाने ले आई. पुलिस ने वाहन के चेचिस नंबर और इंजन नंबर की जांच करनी चाहिए तो वह भी खोदे हुए थे. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने कहा कि कार सवार आरोपी सौरभ कुमार पुत्र रेशम सिंह निवासी, लोधीवाला, थाना झबरेड़ा ने बताया कि यह कार उसने अपने साथी के साथ नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में लूटी थी.
ये भी पढ़ें: 25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलभट्टा थाना और एएनटीए की संयुक्त कार्रवाई

कार चोर पहुंचा जेल: प्रमोद कुमार उनियाल ने कहा यदि गाड़ी पर नंबर प्लेट सही होती तो शायद यह आरोपी बचकर निकलने में फरार हो जाता, लेकिन वाहन की नंबर प्लेट जांच करने पर फर्जी निकला. जिसके बाद यह लुटेरा धरा गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

दो बाइक चोर गिरफ्तार: वहीं, सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 दिन पूर्व इलाके से चोरी हुई बाइक चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अमित सैनी, निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और सिटी, निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. दोनों पिछले कुछ समय से सिडकुल क्षेत्र में ही रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

4 चोर चढ़े हरिद्वार पुलिस के हत्थे: हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने आस्था पथ से लोहे की रेलिंग और बोलार्ड लाइट और आश्रम में हुई चोरी मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रोड़ी बेलवाला चौकी क्षेत्र में चोरी को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 14 पोलार्ड लाइट, पीली धातु के कमंडल, दो पीली धातु के त्रिशूल, 12 बोलार्ड लाइट बरामद हुए हैं.

सट्टे की खाईबारी करते दो गिरफ्तार: हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए अलग-अलग इलाकों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि रेलवे फाटक से 50 मीटर आगे मोड के पास रामगढ खड़खड़ी से आरोपी विकास उर्फ विक्की, निवासी नई बस्ती खड़खड़ी को खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास सट्टा पर्ची और 2470 रुपये बरामद हुई. जबकि कमल, निवासी रामगढ नई बस्ती खड़खड़ी को भी खाईबाड़ी करते हुए पकड़ा गया है. जिसके पास से 10,010 रुपये बरामद हुई.

टप्पेबाजों के हौसले बुलंद: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को बातों में उलझा कर एक टप्पेबाज मोबाइल लेकर फरार हो गया. मामले में जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार मोहन सिंह बिष्ट, निवासी बालासौड, कोटद्वार ने शिकायत दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को रात करीब 8:30 बजे वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जोधपुर जाने के लिए पैसेंजर हॉल में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने उसे बातों में उलझाकर उनका मोबाइल ले लिया. इससे पहले वह कुछ समझ पाते टप्पेबाज मोबाइल लेकर फरार हो गया. जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर वारंटी चमन का 'उजड़ा' आशियाना, पुलिस ने की कुर्की

जमीन दिलाने के नाम पर ठगी: पौड़ी पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले जालसाज को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अलग अलग लोगों से करीब करोड़ की धनराशि ठग कर राजस्थान में बस जाने का मन बना लिया था. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने आरोपी पर 10 हजार का नकद इनाम भी घोषित किया था.

एसएसपी ने बताया कि बीती जुलाई 2022 को कोटद्वार के सी-23 बीईएल कॉलोनी बलभद्रपुर निवासी, दीपमाला पत्नी श्याम कुमार ने थाने में नामजद तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ही पदमेंद्र असवाल ने जमीन लेने के नाम पर उनसे 15 लाख की धोखाधड़ी की है. शिकायत के आधार पर एसएसपी श्वेता चौबे ने जांच एसआई दिनेश कुमार को सौंपी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान के जयपुर से से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पदमेंद्र असवाल के खिलाफ 35 लाख की धोखाधड़ी के संबंध में इसी थाने पर पहले भी इसी प्रकार का एक अन्य मामला दर्ज हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.