ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी में बेघरों को सहारा दे रहे रैन बसेरे, हरिद्वार में अलाव की व्यवस्था भी गई

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:19 PM IST

हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रैन बसेरे का जायजा लिया. जबकि, देहरादून में डीएम सोनिका सिंह ने अधिकारियों को गरीबों को गर्म कपड़े बांटने के निर्देश दिए गए हैं. उधर, हल्द्वानी में सर्दी से निपटने के लिए 21 जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव का इंतजामात किया गया है.

Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal
प्रेमचंद अग्रवाल ने रैन बसेरे का जायजा लिया

हल्द्वानीः पहाडों में भले ही चटख धूप खिली हो, लेकिन बर्फीली हवाओं और कोहरे ने तराई भाबर का तापमान गिरा दिया है. हल्द्वानी का तापमान न्यूनतम 7 डिग्री तक आ गया है, जबकि दिन का तापमान 15 डिग्री के बीच तक पहुंच रहा है. कोहरे का कहर कुछ इस तरह है कि विजिबिलिटी दिन में भी बहुत कम हो गई है. जिससे वाहनों को लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

हल्द्वानी नगर निगम ने शीतलहर के मद्देनजर (Cold wave in Uttarakhand) शहर में 21 जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव का इंतजाम किया है. नगर निगम की सबसे अच्छी पहल तो ये है कि रैन बसेरों में भी रुकने वाले लोगों के लिए हीटर का इंतजाम किया गया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की पहल पर हल्द्वानी के 4 रैन बसेरों में 10 हीटर लगाए गए हैं.

देहरादून में अधिकारी गरीबों को बांटेंगे कंबलः देहरादून में बढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर डीएम सोनिका सिंह ने संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि कोई व्यक्ति सड़क या खुली स्थान पर है तो उसे रैन बसेरों में ठहराया जाए. साथ ही बचाव के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इस कार्य को गंभीरता से लें.

डीएम सोनिका सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार और रेखीय विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ रही है. लिहाजा, सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धन असहाय और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण करेंगे. साथ ही चौराहों, सार्वजनिक और प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करेंगे. ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रैन बसेरों का किया निरीक्षणः हरिद्वार में कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गरीब लोगों को ठंड के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण ठंड को देखते हुए देर रात शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में बने महिला और पुरुष रैन बसेरों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को रैन बसेरा की जानकारी मिल सके, इसके लिए स्लोगन बोर्ड के जरिए प्रचार प्रसार किया जाए. वहीं, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर ने मंत्री अग्रवाल को बताया कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.