ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसके 'हाथ' आएगी ये सीट?

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 9:12 PM IST

उत्तराखंड की हॉट सीट में एक हरिद्वार विधानसभा सीट पिछले 20 सालों से कांग्रेस के हाथ से बाहर है. राज्य गठन के बाद लगातार इस सीट पर बीजेपी ही जीत रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में क्या कांग्रेस इस सीट पर कोई करिश्मा कर पाएगी. क्योंकि इस बार बीजेपी के लिए राहे आसान नहीं लग रही है.

bjp
हरिद्वार विधानसभा सीट

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बच चुकी है. चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने एक बार फिर प्रत्याशी जनता के बीच में हैं. हरिद्वार में बीते बीस सालों से मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है. लेकिन जनता बीते चार चुनावों से अपना आशीर्वाद बीजेपी प्रत्याशी को ही देती आई है. आखिरी बार हरिद्वार में कांग्रेस 1984 में जीतकर आई थी.

उसके बाद कांग्रेस को जीत का स्वाद चखने का मौका नहीं मिला. इस बार कांग्रेस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को अपना चेहरा बनाया है. जबकि बीजेपी ने अपने चार बार से लगातार जीत दर्ज कराते आ रहे मदन कौशिक को ही चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन क्या इस बार कांग्रेस, बीजेपी के इस अभेद्य किले को भेदने में कामयाब होगी.

कांग्रेस के हाथ में नहीं आया हरिद्वार: उत्तराखंड में भले एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी के सत्तारूढ़ होने का ट्रेंड चला आ रहा हो, लेकिन हरिद्वार शहर की सीट पर इस ट्रेंड का कोई असर राज्य गठन के बाद से नहीं पड़ा है. यहां पर अब तक एकतरफा बीजेपी अपना कमल खिलाने में कामयाब रही है. इसका बड़ा कारण यह था की बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस की सबसे बड़ी चूक ये रही है कि पार्टी कभी कोई दमदार प्रत्याशी को खड़ा ही नहीं कर पाई.

पढ़ें- बैठक में कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, कल आएगी आखिरी लिस्ट, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी

बीजेपी को मिली हर बार जीत: पहली बार जब बीजेपी ने मदन कौशिक को टिकट मिला था तो उस समय कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता पारस कुमार जैन को मैदान में उतारा था, लेकिन उस समय कांग्रेस से बगावत कर बसपा के हाथी पर विकास चौधरी के सवार हो जाने के कारण कांग्रेस के समीकरण ऐसे बदले की फिर कभी बीजेपी ने जिले में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहली जीत के बाद से हरिद्वार सीट पर अब तक कभी कांग्रेस कोई ऐसा दमदार चेहरा भी नहीं उतार पाई जो मदन कौशिक की नींव को हिला सके.

कांग्रेस की हार का बड़ा कारण: आखिरी के तीनों विधानसभा चुनाव टिकट मिलने के बाद से ही एक तरफा नजर आते रहे हैं. कमजोर प्रत्याशी के साथ कांग्रेस की हार में अंदरूनी गुटबाजी भी हमेशा से बड़ा कारण रहा है. इस बार भले कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारा हो, लेकिन इससे भी कांग्रेस का एक धड़ा खफा है, जो एक बार फिर हरिद्वार में कांग्रेस को कमजोर कर सकता है.

पढ़ें- उत्तराखंड की हॉट सीट हरिद्वार का जानें इतिहास, मदन कौशिक की चुनौती कैसे खत्म करेगी कांग्रेस ?

बीजेपी की राह भी आसान नहीं: बीजेपी की बात करें तो इस बार जीत की राह बीजेपी के लिए भी आसान नजर नहीं आ रही है. बीते चार चुनावों में मदन कौशिक का बीजेपी समर्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक तरफा समर्थन कर जीत दिलाई, लेकिन तीन साल पहले हरिद्वार नगर निगम चुनाव में जो हुआ, उससे इस बार समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मदन कौशिक ने अन्नू कक्कड़ को हरिद्वार नगर निगम चुनाव से बीजेपी का मेयर प्रत्याशी बनवाया था. बीजेपी के सबसे ज्यादा पार्षद जीत कर आए थे, बावजूद उसके अन्नू कक्कड़ मेयर का चुनाव हार गई थी और इसके बाद मदन कौशिक का भी विरोध शुरू हो गया था. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 आते-आते हरिद्वार सीट पर आशुतोष शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ने कौशिक के खिलाफ ताल ठोक दी थी.

मदन कौशिश की मुश्किल: हालांकि इन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी, लेकिन पहली बाद खुलकर टिकट की दावेदारी की ओर एक ही व्यक्ति को बार बार टिकट दिए जाने का विरोध किया. ये तीनों वे चेहरे हैं, जिनका अपने-अपने समाज में अच्छा खासा न केवल प्रभाव है. बल्कि ये चुनाव में मिल रही जीत को भी प्रभावित कर सकते हैं.

पढ़ें- assembly elections: हरिद्वार सीट पर मदन कौशिक V/s सतपाल ब्रह्मचारी, दिलचस्प बना मुकाबला

हालांकि अब चुनाव से पहले मान मनव्वल का सिलसिला शुरू हो गया है. नाराज कार्यकर्ताओं के साथ फोटो सेशन भी सोशल मीडिया पर साझा कर जनता के बीच, किसी भी तरह की नाराजगी न होने का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है.

व्यापारी वर्ग बीजेपी से नाराज: कोरोना काल के बाद से बीजेपी का वोट बैंक कहे जाने वाले व्यापारी वर्ग में भी काफी नाराजगी है. लगातार बढ़ती महंगाई और कोरोना काल में लोगों को हुई तमाम असुविधाएं भी इस चुनाव में वोटर को कमल के निशान से दूर कर सकती हैं. हालांकि बीजेपी पांचवी बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, लेकिन बीजेपी की आश्वस्त्तता चुनाव में उन्हें जीत का स्वाद चखाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Last Updated :Jan 26, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.