ETV Bharat / state

यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून, BJP विधायक की मांग

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 8:03 PM IST

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज हो गयी है. लक्सर विधानसभा से बीजपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से जल्द से जल्द लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है.

government to  law against Love Jihad
BJP विधायक ने सरकार से की मांग

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बाद उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज लक्सर विधानसभा से बीजपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कानून बनाने को लेकर विधानसभा में भी बात उठाएंगे.

उत्तराखंड में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून

विधायक संजय गुप्ता ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में धर्म विशेष के लोग सनातन धर्म की बहन बेटियों को बहला- फुसलाकर उन पर अत्याचार और दुराचार करते हैं. यूपी में सख्त कानून बनने से कहीं न कही इन घटनाओं पर रोक लगेगी. पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए वे चाहते है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त बनाया जाय.

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जल्द ही लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा का लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने को लेकर विधानसभा में भी बात उठाएंगे.

ये भी पढ़ें : हरिद्वार महाकुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति'

गौरतलब है कि विधायक संजय गुप्ता अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और अपनी ही सरकार से लव जिहाद के खिलाफ सख्त बनाने की मांग करके वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.