ETV Bharat / state

बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक को सरेआम पीटा, VIDEO वायरल

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:50 PM IST

भाजपा नेता अंकुश मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर की ओर से आ रहे थे. इसी बीच स्कूटी सवार दो युवक से उनकी कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई.

Haridwar News
बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक की सरेआम पिटाई

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की दबंगई करने का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद बीजेपी नेता और उसकी पत्नी द्वारा एक युवक को पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर सरेआम पिटाई की. पुलिस कई देर तक मामले को शांत करने में जुटी रही. वहीं अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक को सरेआम पीटा.

बीजेपी नेता अंकुश मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर की ओर से आ रहे थे, इसी बीच स्कूटी सवार दो युवक से उनकी कुछ कहासुनी हो गई. युवक स्कूटी लेकर वहां से निकलने लगे. मगर भाजपा नेता ने उनका पीछा कर उनको चंद्राचार्य चौक पर रोक लिया. साथ ही एक युवक मौके से भाग गया. लेकिन मौके पर पकड़े गए एक युवक को भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया. वहीं इस पूरी घटना में पुलिस मूकदर्शक बनी रही है.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस

स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. वहीं ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि इस तरह का एक वीडियो सामने आया है. मगर अभी पीटने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है. किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.