ETV Bharat / state

सुशांत सिंह आत्महत्या प्रकरण पर क्या बोले योगगुरु बाबा रामदेव, जानिए

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:43 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण पर बाबा रामदेव ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में इस तरह के हादसों के पीछे बड़ी वजह है.

रामदेव
रामदेव

हरिद्वारः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड समेत देशभर में उनके फैन शोक में हैं. उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि उन्होंने आखिरकार इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इस मामले पर योग गुरु स्वामी रामदेव का बयान भी आया है. बाबा रामदेव ने इस मसले पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में आत्महत्या के पीछे की वजह बेहद खास है. क्या कहा उन्होंने, जानिए.

सुशांत सिंह आत्महत्या प्रकरण पर बोले रामदेव

हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या प्रकरण पर भी अपनी बात रखी. हालांकि सुशांत सिंह की मौत के पीछे की वजह अभी तक डिप्रेशन निकलकर सामने आ रही है. लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी है. बाबा रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों में अक्सर यह देखा गया है कि वह लोग आडंबर पाल रहे हैं. इतना ही नहीं नाजायज खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं.

बाबा रामदेव ने कहा कि खुद पर एक महीने में 10 से 20 लाख रुपए खर्च करना विलासिता का जीवन दर्शाता है. इस तरह से जीना और आपस में विश्वासघात और छल करना ही इन मौतों का कारण बन रहा है. कई बार देखा गया है कि गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में भी लोग इस तरह के कदम उठाते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है कि लड़का हो या लड़की एक दूसरे को धोखा देते हैं, ऐसी प्रवृत्ति अधिक ऐसे लोगों में देखी जा रही है. जिसके बाद में वे अपनी जीवन लीला को समाप्त कर देते हैं.

पढ़ेंः ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड हो हॉलीवुड या कोई भी व्यक्ति उसे अपने जीवन में दिनचर्या को भी सही करना होगा. अध्यात्म और प्राणायाम के साथ-साथ अपनी पुश्तैनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहना होगा, तब जाकर हर व्यक्ति अपने लिए खुशी ढूंढ सकता है.

स्वामी रामदेव ने कहा कि ये लोग दूसरों को खुशी देने के लिए काम कर रहे हैं. जबकि वह किस काम से खुश होंगे, उन्हें नहीं मालूम. स्वामी रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ दें तो वे सभी को व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छी तरह जानते हैं. कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं. लिहाजा वो अवसाद में न गिरे, इसके लिए वे उन्हें योग और प्राणायाम करने की सलाह देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.