ETV Bharat / state

तालिबान पर विश्वास करना मुश्किल, भारतीयों को जल्द निकाले सरकार: रामदेव

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:15 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबानी राज कामय हो चुका है. तालिबानी राज को लेकर रामदेव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि तालिबानियों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.

तालिबान पर बोले रामदेव
तालिबान पर बोले रामदेव

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने भी केंद्र सरकार से अपील है कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वहां से जल्द से जल्द निकाला जाए. क्योंकि तालिबाना का चेहरा कभी भी बदल सकता है और वे अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को नुकसान पहुंच सकते हैं. रामदेव ने कहा कि तालिबान का ट्रैक रिकॉर्ड देखकर उनका पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है.

रामदेव ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीय को निकलाने के लिए सरकार जो कार्य कर रही है, उस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. तालिबानियों के चरित्र एकाएक बदलने वाला है. तालिबानियों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने हमेशा लोगों को कष्ट ही दिया है. तालिबानियों का क्रूर चेहरा पूरी दुनिया देखा है. ऐसे में भारत को बहुत सतर्कता रहने होगा और अफगानिस्तान के हालात पर पल-पल नजर बनाए रखनी होगी.

भारतीयों को जल्द निकाले सरकार: रामदेव

पढ़ें- सेना ने तालिबान के आगे टेके घुटने, अब IMA में ट्रेनिंग ले रहे अफगानी कैडेट्स का क्या होगा?

रामदेव ने कहा कि अफगानिस्तान में इस समय तालिबान राज कायम हो चुका है. तालिबान को दुनिया का समर्थन चाहिए तो उसे हिंसा का रास्ता छोड़कर बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा. तालिबानियों को इंसान की तरह व्यवहार करना होगा.

रामदेव ने कहा कि फिलहाल तो तालिबान इस बात को कह रहा है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देगा, लेकिन उनकी बातों पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है. क्योंकि उसका असली रूप सभी ने देखा है.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर सक्रिय धामी सरकार, CM ने NSA अजित डोभाल से की बात

रामदेव ने कहा कि यदि अफगानिस्तान आतंकवाद का अड्डा बन जाता है तो यह बहुत ही खतरनाक होगा. भारत को जल्द से जल्द वहां फंसे भारतियों को लाने का प्रयास करना चाहिए. बता दें कि इस समय पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है. तालिबान के डरे से लोग अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं. भारत के भी कई नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिन्होंने सरकार के मदद की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.