ETV Bharat / state

घर में घुसकर नाबालिग के अपहरण का प्रयास, विरोध करने पर पिता पर किया जानलेवा हमला

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 6:16 PM IST

लक्सर में चार बदमाशों ने घर में घुसकर नाबालिग को अगवा करने का प्रयास किया. इस दौरान नाबालिग के पिता द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. फिलहाल पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

laksar
लक्सर

लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर में घर में घुसकर नाबालिग लड़की को अगवा करने का प्रयास का मामला सामने आया है. विरोध करने पर बदमाशों ने किशोरी के पिता पर सरिये से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में पिता को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार दोपहर वह और उसके परिजन अपने घर में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी बीच आदिल, शकील, सोनू निवासी रायपुर और फईम निवासी वार्ड संख्या 8 लक्सर हाथ में लाठी डंडे और सरिये लेकर उनके घर में घुस आए. इस दौरान चारों ने उनकी नाबालिग बेटी को जबरन खींचकर अगवा कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. जब किशोरी के पिता ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी और सरिये से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः विधायक के पूर्व ड्राइवर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

हमले में उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद चारों बदमाश मौके पर भाग निकले. किशोरी के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर चारों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.