ETV Bharat / state

Annapurna On Tauqeer Raza: मौलाना तौकीर रजा पर भड़की अन्नपूर्णा भारती, पाकिस्तान जाने की दी सलाह

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 4:29 PM IST

मौलाना तौकीर रजा के बयान पर निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तौकीर रजा को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. इतना ही नहीं तौकीर रजा को अन्नपूर्णा भारती ने मानसिक रूप से बीमार भी करार दिया है.

Annapurna Bharti On Tauqeer Raza
अन्नपूर्णा भारती का बयान

मौलाना तौकीर रजा पर भड़की अन्नपूर्णा भारती

हरिद्वारः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार सुर्खियों में हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है. इसी बीच मौलाना तौकीर रजा ने हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर एक बयान दिया. जिस पर विवाद शुरू हो गया है. इसी कड़ी में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगर तौकीर रजा को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की चिंता है तो वो शौक से पाकिस्तान जा सकते हैं. इसके लिए वो पैसे की व्यवस्था भी कर देंगी.

बता दें कि बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हिंदुओं की तरह मुसलमान भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे तो क्या होगा? इसके अलावा उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई करने की मांग भी की थी. जिस पर अब निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जब कोई व्यक्ति मानसिक संतुलन खो देता है तो वो इस तरह के ऊल जलूल बयान देता है. यही स्थिति तौकीर रजा की हो रखी है.
ये भी पढ़ेंः सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क बोले, हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर हो देशद्रोह की कार्रवाई

अन्नपूर्णा भारती ने आगे कहा कि हिंदू राष्ट्र का खाकर मुस्लिम राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं. अगर उन्हें ज्यादा ही मुस्लिम राष्ट्र से प्रेम हो रहा है तो वो शौक से पाकिस्तान जा सकते हैं. अगर किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो वो उनके लिए पैसे की भी व्यवस्था कर देंगी. अगर तौकीर रजा अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आए तो इसका परिणाम भी भुगतने को तैयार रहें. उन्होंने कहा कि यह देश अब अखंडता की ओर है. इसके विरोध में उनके मन में कोई विचार भी है तो उसे निकाल दें.

Last Updated : Mar 14, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.