ETV Bharat / state

ओडिशा ट्रेन हादसे पर अखाड़ा परिषद ने प्रकट की शोक संवेदना, निष्पक्ष जांच की मांग

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 5:15 PM IST

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर संतों ने संवेदनाएं प्रकट की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा घटना के लिए दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Etv Bharat
ओडिशा ट्रेन हादसे पर अखाड़ा परिषद ने प्रकट की शोक संवेदना

ओडिशा ट्रेन हादसे पर अखाड़ा परिषद ने प्रकट की शोक संवेदना

हरिद्वार: ओडिशा के बालासोर में हुये ट्रेन हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस ट्रेन हादसे में 288 लोग काल के गाल में समा गये. करीब 1 हजार से अधिक लोग घायल हो गये. ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के प्रति देशभर से संवेदनाएं आ रही हैं. हर कोई अपनी-अपनी तरफ ये प्रतिक्रिया दे रहा है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने भी ओडिशा बालासौर ट्रेन हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

शुक्रवार रात ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से देश भर में शोक की लहर है. हर कोई घटना से दुखी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद घटना स्थल पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने भी अपनी और सभी संतो की ओर से घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा शांति की कामना करते हुए परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. साथ ही घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है.

पढे़ं- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने जताया दुख

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा अपना दर्द बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. रेल हादसे के लिए दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा इस पूरी घटना की सही ढंग से जांच होनी चाहिए. जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं कि सिग्नल फेल होने के कारण या फिर अन्य संभावित पहलुओं से जांच सही ढंग से होनी चाहिए. उसके बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.