ETV Bharat / state

हॉकी स्टार वंदना कटारिया के घर खुशी का माहौल, परिवार को गोल्ड मेडल की उम्मीद

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:24 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम में हरिद्वार के रोशनाबाद की वंदना कटारिया भी हैं. टीम के इस प्रदर्शन के बाद वंदना के घर में खुशी का माहौल है.

Haridwar
हरिद्वार

हरिद्वारः टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन (2 अगस्त) भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा दिया है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. महिला हॉकी टीम में हरिद्वार के रोशनाबाद की स्वर्गीय नाहर सिंह की बेटी वंदना कटारिया भी हैं. वंदना कटारिया भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं.

भारतीय महिला हॉकी टीम की इस उपलब्धि से वंदना के परिवार में खुशी का माहौल है. वंदना के परिजनों का कहना है कि उनको उम्मीद है कि भारतीय टीम के साथ वंदना गोल्ड मेडल जीतकर आएगी और अपने माता-पिता के साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन करेगी.

वंदना के घरवालों को हॉकी टीम से गोल्ड की उम्मीद.

वंदना की मां सौरण देवी का कहना है कि भारतीय टीम की परफॉर्मेंस को देखकर लग रहा है कि भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतकर ही आएगी. वहीं, वंदना की मां ने बताया कि वंदना ने टोक्यो जाने के दौरान कहा था कि मैं जीत कर आऊंगी. अब लग रहा है कि वह सच होने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाईयों की भरमार, पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारत

वंदना कटारिया के भाई पंकज कटारिया ने कहा कि भारतीय टीम बहुत अच्छा खेल रही है. वंदना ने एक इतिहास लिख दिया है. इस उपलब्धि पर वंदना का बड़ा संघर्ष है. एक छोटे से गांव से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना बड़े गर्व की बात है. भाई पंकज ने बताया कि गांव में वंदना का खेलना कई लोगों को नागवार लगता था. लेकिन अब गांव के लोग वंदना के इस प्रदर्शन ने बेहद खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.