ETV Bharat / state

लक्सर में अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, पांच टैक्टर ट्रॉली सीज

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:02 PM IST

लक्सर में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है.

illegal mining in laksar
लक्सर में अवैध खनन

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की गई. जहां प्रशासन की टीम ने पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. वहीं, प्रशासन की कार्रवाई के बाद खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा.

लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. जिस पर दबिश देकर छापेमारी की गई. जहां खनन सामग्री से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया. एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में खलबली मच गई.

ये भी पढ़ेंः मसूरी-टिहरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरा बाइक सवार, मौके पर मौत

कुछ वाहन स्वामी तो अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने में कामयाब रहे. वहीं, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि लक्सर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.