ETV Bharat / state

हरिद्वार में नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:55 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Accused arrested for escaping minor girl) कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी यूपी के मुजफ्फरनगर से हुई है.

accused-arrested-for-escaping-minor-girl
नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से 48 घंटे पहले लापता हुई नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी (Accused arrested for escaping minor girl) को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को पुरकाजी के पास स्थित उसके गांव से पकड़ा है. आरोपी के घर से ही लापता नाबालिग को भी छुड़ा लिया गया है. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

भूपतवाला हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने 14 अप्रैल को कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी घर से लापता है. उसने क्षेत्र में ही अस्थाई रूप से रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसमें पुलिस को आरोपी की लोकेशन तुगलकपुर, कुम्हेदा, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर मिली. जिसके बाद टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की.

पढ़ें- 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

जहां से लापता नाबालिग लड़की को ढूंढ लिया गया है. पुलिस आरोपी को भी गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.