ETV Bharat / state

टायर फटने से पलटी मिनी बस, 14 यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:30 PM IST

रुड़की में टायर फटने से एक मिनी बस पलट गई. हादसे में 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 3 की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

passengers injured due to mini bus overturns
टायर फटने से पलटी मिनी बस

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन गांव में रुड़की से पुरकाजी जा रही मिनी बस का अचानक टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीन यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जिसमें एक बच्ची भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि रुड़की से सवारी लेकर मिनी बस पुरकाजी के लिए निकली थी. जैसे ही मिनी बस नारसन के पास पहुंची तो अचानक उसका एक टायर फट गया और मिनी बस पलट गई. वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

टायर फटने से पलटी मिनी बस.

ये भी पढ़ें: अचानक आवारा पशु के सड़क पर आने से पलटा टेम्पो, ड्राइवर की मौके पर मौत

इस दुर्घटना में एक बच्ची सहित तीन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाकी सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में ही किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.