ETV Bharat / state

नहाने के दौरान ऋषिकेश मस्तराम घाट पर डूबा युवक, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:02 PM IST

मस्तराम घाट पर फिर से डूबने की घटना हुई है. यहां गंगा में नहाने के दौरान आज एक युवक डूब गया.एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से युवक के शव को बरामद कर लिया है. युवक की पहचान भी कर ली गई है.

Etv Bharat
नहाने के दौरान ऋषिकेश मस्तराम घाट पर डूबा युवक

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक का शव गंगा से बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान प्रवीण विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक रायपुर देहरादून के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.


एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया प्रवीण अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र आया था. इस दौरान वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गंगा की गहराई में डूब गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा की गहराई से युवक का शव बरामद किया. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. शव पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं- Arvind Kejriwal CBI questioning: हल्द्वानी में आप कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बता दें अभी कुछ दिनों पहले भी मस्तराम घाट पर ही एक युवक नहाते समय डूब गया था. घाटों पर पुलिस के द्वारा चेतावनी लिखी गई है इसके बावजूद भी लोग इसे नजरअंदाज कर जान गवां रहे हैं. पुलिस को भी मस्तराम घाट पर लोगों को जाने से रोकने के लिए अपील करनी चाहिए. जिससे यहां होने वाली घटनाओं में कमी आये.

पढे़ं- Atiq Ahmed Murder: उत्तराखंड कांग्रेस ने हत्याकांड पर उठाये सवाल, कहा, भाजपा शासनकाल में कायम हुआ 'जंगलराज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.