ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, दो स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 11:02 PM IST

डोईवाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सवार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में 24 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

doiwala
doiwala

डोईवाल: देहरादून जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों और पैदल चल रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सोमवार देर शाम को हर्रावाला के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक कार जौलीग्रांट से देहरादून की तरफ जा रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने दो स्कूटी सवार युवकों और पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में पैदल चल रहे जलालुद्दीन (24) पुत्र आशिक अली जिला शाहजहांपुर यूपी की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- रुड़की में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, एक शख्स की मौत

वहीं स्कूटी सवार दो युवक मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद शहीद मुजफ्फरनगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार चालक हरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह जालंधर पंजाब को हिरासत में ले लिया है. डोईवाला एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में काम करने वाले हरकीरत सिंह अपना काम समाप्त कर देहरादून जा रहे थे. तभी हर्रावाला के पास उसका कार से नियंत्रण हो गया और उसे रागगिरों को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.