ETV Bharat / state

मसूरी में यूथ कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड 'जवाब दो मोदी जी' अभियान, पूछे ये तीन सवाल

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:04 AM IST

उत्तराखंड में यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर होती नजर आ रही है. यही वजह है कि अब यूथ कांग्रेस ने पोस्टकार्ड से 'जवाब दो मोदी जी' अभियान शुरू किया है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ने पूंजीपति अडाणी को फायदा पहुंचाने का काम किया है. लिहाजा, तीन सवालों के जवाब बीजेपी और केंद्र सरकार जनता को दें.

Mussoorie Postcard Campaign
मसूरी में यूथ कांग्रेस पोस्टकार्ड अभियान

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में यूथ कांग्रेस ने पोस्टकार्ड अभियान 'जवाब दो मोदी जी' शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के जरिए जिला मुख्यालयों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास के पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजा जाएगा. पोस्टकार्ड में पूंजीपति अडाणी और पीएम को लेकर तीन सवाल पूछे गए हैं. इन तीन सवालों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर आम जनता से पोस्टकार्ड भरवाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग यूथ कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ें और उनके सवालों को पीएम मोदी तक पहुंचाया जा सके.

देहरादून पछवादून यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार और रोहित ठाकुर ने कहा कि पोस्टकार्ड के जरिए तीन सवालों के जवाब मांगे गए हैं. यूथ कांग्रेस का पहला सवाल है- अडाणी को बीजेपी की ओर से अब तक कितने करोड़ रुपए का फंड दिया गया है. दूसरा सवाल पीएम मोदी की आधिकारिक विदेश यात्रा के बाद अडाणी को कितने ठेके मिले. तीसरे सवाल में किसकी बदौलत अडाणी दुनिया में सबसे अमीर आदमी की श्रेणी में 609 स्थान से 8 सालों में दूसरे स्थान पर आए? उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी को खुश करने के लिए सबसे मजबूत लोकतंत्र का मजाक तंत्र बना गया है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी पर बरसे गणेश गोदियाल, कहा- सवाल पूछने पर बौखला गई केंद्र सरकार

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में अब पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार में लोकतंत्र की हत्या करने के साथ ही राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है. राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखला गई है. जिसको लेकर राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव न लड़ने देने के लिए बीजेपी रणनीति बना रही है, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि देश की जनता का अपार समर्थन राहुल गांधी को मिल रहा है. आगामी 2024 में कांग्रेस की सरकार वापसी कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दो उद्योगपतियों के हाथों देश को बेचने का काम किया जा रहा है. वहीं हजारों करोड़ रुपए का लेनदेन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्टकार्ड के माध्यम से बीजेपी बताए कि अडाणी ने अब तक बीजेपी को कितना फंड दिया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.