ETV Bharat / state

लापरवाह वाहन चालकों को समझाने सड़क पर उतरे यमराज!, ऋषिकेश में बताया हेलमेट का महत्व

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 8:32 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 11:42 AM IST

Rishikesh Road Safety Campaign उत्तराखंड में सड़क हादसों में रोजाना तीन लोग जान गंवा रहे हैं. ये ग्राफ रुक नहीं रहा बल्कि बढ़ता जा रहा है. सड़क हादसों में लोग जान ने गंवाएं इसके लिए ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस ने एम्स की टीम के साथ अभियान चलाया है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले और ओवर स्पीड करने वाले चालकों को ऋषिकेश की सड़कों पर साक्षात यमराज के दर्शन हुए. यमराज ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. Yamraj on the Roads of Rishikesh

Rishikesh Road Safety Campaign
ऋषिकेश ट्रैफिक समाचार

ऋषिकेश में यमराज ने वाहन चालकों को किया जागरूक

ऋषिकेश: दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगाने की वजह से जान गंवा रहे लोगों की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और एम्स की टीम ने फिर से प्रयास शुरू किए हैं. संयुक्त टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया है. पुलिस ने लोगों को उनकी जान की कीमत बताने के लिए सड़क पर यमराज उतारा है.

Rishikesh Road Safety Campaign
ट्रैफिक पुलिस और एम्स का सड़क जागरूकता अभियान

यमराज ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया: ऋषिकेश के नटराज चौक पर सड़क पर यमराज को देख लोग चौंक गए. यमराज बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोकते हुए दिखाई दिये. जिसके बाद यमराज लोगों से पूछने लगे कि धरती पर 50 साल रहना है या अभी यमलोक चलना है. इस प्रकार के सवाल से कुछ लोग नाराज भी हुए. लेकिन जीवन का महत्व बताने के लिए इस प्रकार के सवाल यमराज करते रहे. लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया.

Rishikesh Road Safety Campaign
लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते यमराज

वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया: यमराज बने व्यक्ति ने लोगों को बताया कि वह तो सड़क पर बिना हेलमेट के चल रहे हैं, लेकिन पीछे उनका परिवार इंतजार कर रहा है. यदि बिना हेलमेट के कोई सड़क हादसा होता है, तो उनकी जान की कीमत परिवार को किस प्रकार चुकानी पड़ेगी इसको समझना जरूरी है. ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का यह कार्यक्रम लगातार चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा.ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर बड़ा हादसा, पंजाब के तीर्थयात्रियों की बोलेरो खाई में गिरी

उत्तराखंड बन चुका दुर्घटना बाहुल्य राज्य: उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है. उत्तराखंड के 9 जिले पूरी तरह पहाड़ी हैं तो देहरादून और नैनीताल का भी अधिकांश हिस्सा पहाड़ी है. पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में हर दिन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. मैदानी इलाकों में भी सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से बहुत अच्छी स्थिति नहीं है. आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इन हादसों में जान जाने का सबसे सबसे बड़ा कारण हेलमेट नहीं पहनना और ओवर स्पीड है. इसीलिए ट्रैफिक पुलिस समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident: सड़क हादसों में 19.15% का इजाफा, हर दिन हो रही तीन लोगों की मौत

Last Updated : Oct 16, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.