ETV Bharat / state

देहरादून: तालाब में तब्दील हुआ बूढ़पुर नयागांव, लोगों को निकाला जा रहा बाहर

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 3:35 PM IST

उत्तराखंड में हो रही बारिश अपना खूब कहर बरपा रही है. इसी क्रम में शिमला बाईपास रोड स्थित बूढ़पुर नयागांव जलमग्न हो गया है. प्रशासन द्वारा अभी भी राहत बचाव कार्य किया जा रहा है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, दूसरी और भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बंद हो गया है.

Dehradun
Dehradun

तालाब में तब्दील हुआ बूढ़पुर नयागांव

देहरादून: लगातार कई घंटों से हो रही बारिश के बाद शिमला बाईपास रोड के पास स्थित बूढ़पुर नयागांव में भारी जलभराव हुआ है. जिससे सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को बाहर निकाला जा रहा है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में बंद चल रहा है. जिससे यात्री फंस गए हैं.

  • #WATCH | Uttarakhand | "Poor drainage system caused waterlogging in several parts of Dehradun. I have instructed the concerned authorities to investigate and the repair work will start soon…the state has been put on high alert due to heavy rain.. the government is taking all… pic.twitter.com/iTQ7ZrhnPJ

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश के बाद पूरे प्रदेश से नुकसान की खबरें आ रही हैं, तो वहीं, जिले में भी लगातार पिछले कई घंटों से भारी बारिश हो रही है. जिससे बूढ़पुर नयागांव में पानी घुस गया है. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य जारी किया, जो अभी भी चल रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत, भारी बारिश से जुमा मोटरपुल बहा, टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकानें कराई खाली

मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अभियंता RS गुसाईं ने बताया कि गांव के लोगों का लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अक्सर गांव के पीछे मौजूद जंगल से पानी आने के कारण जलभराव होता था, लेकिन इस बार आसन नदी डाइवर्ट भी है और नदी का पानी गांव में घुसा है. सिंचाई विभाग के जेई बृजमोहन सिंह नेगी ने बताया कि तकरीबन मकान पानी के बीच में हैं. पूरे गांव में 40 से 50 मकान मौजूद हैं.

heavy Rain in Uttarakhand
तालाब में तब्दील हुआ बूढ़पुर नयागांव

रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर: लगातार बारिश के कारण जगह-जगह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई राज्यमार्ग बंद होने से यात्री फंस गए हैं. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह से ही रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सिरोबगड़ में बंद चल रहा है. यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी-घनसाली-केदारनाथ राज्यमार्ग भी तिलवाड़ा के निकट भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. यहां भी गंगोत्री से आने वाले तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं. रुद्रप्रयाग में दस से अधिक लिंक मोटरमार्ग भी बारिश के कारण बंद पड़े हैं. हालांकि राज्यमार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश दिक्कतें पैदा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, फाटा में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कांवड़िये की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.