ETV Bharat / state

IAS भूपेंद्र कौर औलख ने लिया वीआरएस, राजभवन से मिली मंजूरी

author img

By

Published : May 15, 2020, 8:17 PM IST

1997 बैच की आइएएस अफसर भूपेंद्र कौर औलख ने वीआरएस ले लिया हैं. राज्यपाल की तरफ से वीआरएस मंजूर होने के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नोटिफिकेशन जारी किया.

IAS officer Bhupendra Kaur Aulakh
आईएएस अधिकारी भूपेंद्र कौर औलख

देहरादून: उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूपेंद्र कौर औलख ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसला लिया है. राजभवन से उनके आवेदन को स्वीकृति मिल चुकी है. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के क्रम में उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूपेंद्र कौर औलख ने वीआरएस के लिए आवेदन किया गया था, जिस पर राजभवन ने मंजूरी दे दी है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर उद्योग विभाग ने शुरू की तैयारी, प्रवासियों को ऐसे मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में बीते तीन महीनों के भीतर आईएएस अधिकारियों का दूसरा वीआरएस मंजूर किया गया है. इससे पहले उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर डॉ राकेश कुमार ने भी दो महीने पहले वीआरएस लिया था.

1997 बैच की आईएएस अधिकारी भूपेंद्र कौर उत्तराखंड का कैडर की हैं. मौजूदा समय में वह सचिव पद पर सेवारत थी. उन्होंने वीआरएस के तहत आवेदन किया था और मुख्यमंत्री द्वारा इसको मंजूरी भी मिल गई थी, जिस पर आज राजभवन ने मुहर लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.