ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, हरियाणा के नूंह हिंसा पर जताया आक्रोश

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 6:37 PM IST

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में भी इस हिंसा का असर देखने को मिल रहा है. मामले को लेकर आज प्रदेशभर में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Vishwa Hindu Parishad Worker Protest
उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

देहरादून/अल्मोड़ा/हल्द्वानीः हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के विरोध में उत्तराखंड में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिंदूवादी संगठनों ने देहरादून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुतला दहन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उनका ये भी कहना है कि अगर उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा.

Vishwa Hindu Parishad
पुतला दहन करते हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग

विश्व हिंदू परिषद के साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा का कहना है कि विशेष समुदाय की ओर से टारगेट कर उनकी धार्मिक यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं. हरियाणा में हुई इस घटना के बावजूद केंद्र की सरकार मौन बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि जब लोग शांतिपूर्ण यात्रा निकाल रहे थे तो कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता है, तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता है तो उन्हें अपना आंदोलन उग्र करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा नूंह हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, बढ़ी पुलिस गश्त, मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर नजर

हिंदू संगठनों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद खट्टर सरकार मौन साधे हुए हैं. हिंदू के ऊपर लगातार आघात किए जा रहे. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के व्यवहार पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू समाज की पीड़ा को जिलाधिकारी गंभीरता से नहीं ले रही है. अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे हिंदू संगठनों के प्रति जिलाधिकारी का व्यवहार खेद जनक था.

Vishwa Hindu Parishad
विहिप का प्रदर्शन

अल्मोड़ा में हिंदूवादी संगठनों ने फूंका पुतलाः अल्मोड़ा में भी नूंह हिंसा की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने घटना की निंदा की और दोषी बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उपद्रवियों का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी भी की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड में इस तरह की कोई घटना को अंजाम देने की कोशिश करता है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंः SIT करेगी नूंह हिंसा की जांच, चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, अब तक 116 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी में रैली निकालकर प्रदर्शनः हरियाणा के नूंह में बीती 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भड़की हिंसा से माहौल तनावपूर्ण है, जिसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और पुतला दहन किया. उनका कहना है कि हिंदू परिषद के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ है, वो एक सुनियोजित तरीके से किया गया है. जो बेहद निंदनीय है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.