ETV Bharat / state

Rishikesh Trenching Ground: ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध, गुमानीवाला ने ग्रामीणों ने किया ऋषिकेश नगर निगम का घेराव

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:57 PM IST

ऋषिकेश के गुमानीवाला में प्रस्वाति ऋषिकेश नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड का पिछले एक साल से विरोध हो रहा है. हालांकि अभीतक न तो नगर निगम और न ही सरकार ने इस विषय पर कोई निर्णय लिया है, जिससे ग्रामीणों को गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध में ऋषिकेश नगर निगम का घेराव किया और उसे कई और शिफ्ट करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: गुमानीवाला के लालबीट पानी में ऋषिकेश नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. ट्रेंचिंग ग्राउंडके विरोध में सोमवार को गुमानीवाला के सैकड़ों ग्रामीणों नगर निगम ऋषिकेश पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्सा चाहिर किया. प्रदर्शनकारियों ने ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि ट्रेंचिंग ग्राउंड को किसी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

सोमवार को गुमानीवाला के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर नगर निगम का घेराव करने पहुंच गए. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचना पर नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम ने मौके पर पुलिस फोर्स बुला ली. पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.
पढ़ें- ऋषिकेश: ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग

लोगों ने आरोप लगाया कि अपनी मांग को लेकर नगर निगम पहुंचे लोगों को पुलिस का डर दिखाया जा रहा है, जिससे वह डरने वाले नहीं है. लोगों ने नगर आयुक्त राहुल गोयल को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि लालपानी बीट में नगर निगम कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाने की कार्रवाई कर रहा है, जिसका विरोध पिछले एक साल से किया जा रहा है. मगर नगर निगम लोगों की मांग पर ध्यान देने को तैयार नहीं है.

लोगों ने कहा कि आबादी क्षेत्र में कचरा घर कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. कचरा डंप होने से आबादी वाले क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहेगी. इसलिए कचरा निस्तारण प्लांट को आबादी क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर लगाया जाना चाहिए. यदि लोगों की मांग पर नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया तो वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी.
पढ़ें- कूड़ा निस्तारण मामले में हाई कोर्ट सख्त, DM और खटीमा नगर पालिका से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

लोगों का साफ कहना है कि ऋषिकेश के लोगों को कचरे के पहाड़ से निजात दिलाने के लिए दूसरी जगह आबादी क्षेत्र में कचरे के पहाड़ खड़े करने का कोई औचित्य नहीं बनता है. वहीं, नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि लोगों की मांग पर कचरा निस्तारण प्लांट दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. शासन स्तर से ही लोगों की मांग पर फैसला लिया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.