ETV Bharat / state

7 करोड़ रुपये के मुनाफे में है भंडारण निगम, बैठक में रुके प्रमोशन करने पर फैसला

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:38 PM IST

उत्तराखंड वेयरहाउस बोर्ड की त्रैमासिक बैठक राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय वेयरहाउस बोर्ड के निदेशक और उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने भी शिरकत की.

उत्तराखंड भंडारण निगम बैठक
उत्तराखंड भंडारण निगम बैठक

मसूरी: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड वेयरहाउस बोर्ड की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में भंडारण केंद्रों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय वेयरहाउस बोर्ड के निदेशक और उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने भी शिरकत की.

उत्तराखंड भंडारण निगम की बैठक

जल्द होंगे रुके प्रमोशन

इस अवसर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड भंडारण निगम वर्तमान में लगभग 7 करोड़ रुपये के मुनाफे में है. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जो पद रिक्त चल रहे हैं उन्हें भी जल्द भरा जाएगा, जिनके प्रमोशन रुके हुए हैं उनके प्रमोशन किये जायेंगे.

जिलों में खोले जाएंगे भंडार

उन्होंने बताया कि घस्यारी कल्याण योजना के तहत भी किसानों को यंत्र आदि सभी टेक्निकल उपकरण दिए जाएंगे और जिन-जिन जनपदों में भंडारण का कार्य कम है वहां भंडार खोले जाएंगे. वहीं, प्रदेश मंडी परिषद के अध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि मंडी परिषद द्वारा भी भंडारण के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इंदिरा को नहीं भा रहा त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल का जश्न, बोलीं- BJP के लिये शर्म की बात

भर गए खाली पद

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पड़े पदों को लेकर कहा कि 100 प्रतिशत प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गयी है और 97 प्रतिशत असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति महाविद्यालयों में कर दी गयी है.

पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण

सहकारिता विभाग द्वारा किसानों और बेरोजगार युवाओं को दिए जा रहे बिना ब्याज के ऋण को लेकर कहा कि 8 मार्च को दस हजार महिलाओं को पांच-पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण देने जा रहे हैं. उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने साढ़े चार लाख किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.