ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:59 AM IST

सनातन धर्म के अजेय योद्धा हैं नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा, हिंदी राइटर्स गिल्ड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को साहित्य गौरव सम्मान से, किया सम्मानित,वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी: सीएम त्रिवेंद्र, पढ़िए 11 बजे की 10 बड़ी खबरें केवल एक क्लिक में...

uttarakhand top10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1-सनातन धर्म के अजेय योद्धा हैं नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

साधु-संतों का कार्य धर्म का प्रचार करना होता है. इसके लिए तमाम साधु-संत शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करते हैं. उस ज्ञान को लोगों में बांटते हैं. मगर संन्यासी अखाड़ों के नागा संन्यासी शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों को चलाने का भी अभ्यास करते हैं.

2-हिंदी राइटर्स गिल्ड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को साहित्य गौरव सम्मान से किया सम्मानित

कनाडा के हिंदी राइटर्स गिल्ड ने वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्यिक योगदान पर 'साहित्य गौरव सम्मान' प्रदान किया गया.

3-वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी: सीएम त्रिवेंद्र

देश सहित प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. उत्तराखंड में दून मेडिकल कॉलेज में बनी नई ओपीडी में हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया.

4-सप्ताह में एक दिन करें साइकिल का प्रयोग: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ और तेल कंपनियों ने तेल एवं गैस सरंक्षण अभियान 'सक्षम-2021' आयोजित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोगों से ऊर्जा संरक्षण की अपील की.

5-कोरोना से जंग: उत्तराखंड में मेगा अभियान, 34 केंद्रों पर टीकाकरण

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पूरे देश को वैक्सीन का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया. देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया. प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.

6-उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग!

कोविड वैक्सीनेशन ट्रायल के दौरान उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 80% से ज्यादा सफलता हासिल करने का दावा किया था. लेकिन वैक्सीनेशन को हकीकत में लाभार्थियों तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग अपने ड्राई रन के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाया.

7-क्या पुराने अनुभवों से सीख लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं हरदा, जानिए क्या है माजरा?

हरीश रावत के बिना प्रदेश में कांग्रेस की नैय्या पार होने वाली नहीं है. यह बात हरदा बखूबी जानते हैं. वर्तमान समय में कांग्रेस के पास कोई ऐसा बड़ा चेहरा नहीं है, जिसके बलबूते कांग्रेस विधानसभा का चुनाव लड़ सके. यही वजह है कि हरीश रावत पिछले कुछ दिनों से लगातार ना सिर्फ सामूहिक नेतृत्व से अपने आपको अलग करने की बात कर रहे हैं.

8-देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 17 फरवरी को सल्ट विधानसभा में होगा बड़ा कार्यक्रम

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न हो गई है.

9-जानिए कुंभ मेले का धर्म और इतिहास, इसके बदले स्वरूप को लेकर क्या कहते हैं इतिहासकार

गोपाल भारद्वाज ने कहा कि सरकार को कुंभ के इतिहास को संभालने की जरूरत है. जिससे कुंभ का पौराणिक महत्व न खोये. इसको लेकर भी सरकारों को ध्यान देना चाहिए. उन्होने सरकार से मांग की है कि कुंभ के इतिहास को लेकर हरिद्वार में म्यूजियम का निर्माण होना चाहिए.

10-रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाकों में नाकेबंदी शुरू कर दी है. हालांकि, अभीतक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.