ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:01 PM IST

उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित. CM की घोषणा के बाद लागू नहीं हुआ 4600 ग्रेड पे. पिथौरागढ़ नाबालिग गैंगरेप केस में HC का पीड़िता को सुरक्षा देने का आदेश. रोडरेज में हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी के साथ मारपीट. STF ने टिहरी में अफीम की फसल की नष्ट. गर्भवती की सुविधा विहीन PHC में हुई नॉर्मल डिलीवरी. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, 40 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, बुधवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

2. सिपाहियों के 2002 के बैच को आज 20 साल हुए पूरे, CM की घोषणा के बाद लागू नहीं हुआ 4600 ग्रेड पे

उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों के 2002 बैच को भी आज बीस साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में ये बैच भी 4600 ग्रेड-पे की श्रेणी में आ गया है, लेकिन अभीतक इसे लागू नहीं किया गया है. चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लागू करने की घोषणा की थी.

3. पिथौरागढ़ नाबालिग गैंगरेप केस: HC का पीड़िता को सुरक्षा देने का आदेश, पुलिस को लगाई फटकार

पिथौरागढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने पीड़िता को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं.

4. रोडरेज में हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. समीक्षा अधिकारी ने इस मामले में एक तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विवाद दूसरे पक्ष द्वारा समीक्षा अधिकारी की कार को टक्कर मारने के बाद शुरू हुआ था.

5. जिला अस्पताल ने ऑपरेशन बताकर गर्भवती को किया रेफर, सुविधा विहीन PHC में हुई नॉर्मल डिलीवरी

बागेश्वर जिला अस्पताल ने एक गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाने से हाथ खड़े कर दिए. इतना ही नहीं ऑपरेशन की बात कह कर हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया. हैरानी की बात ये है कि महिला की सुविधा विहीन पीएचसी ताकुला में नॉर्मल डिलीवरी हुई. ऐसे में परिजन जिला अस्पताल के डॉक्टर से काफी खफा हैं.

6. हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या

कुछ लोग मां मनसा देवी ट्रस्ट के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर चंदे की अवैध उगाही में लगे हुए हैं. वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने फर्जी ट्रस्ट बनाने वालों से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह लोग कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं.

7. सरोवरनगरी पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा, नैनी झील में नौकायन का उठाया लुत्फ

उत्तराखंड दौरे पर बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा नैनीताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने माल रोड में शॉपिंग की. इसके साथ ही नैनी झील में नौकायान का लुत्फ उठाया. जयाप्रदा ने कहा यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कई बार नैनीताल आने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन व्यस्तता के चलते नहीं आ पाती थी. अब नैनीताल आने का मौका मिला है. नैनीताल बेहद खूबसूरत है.

8. STF ने टिहरी में अफीम की फसल की नष्ट, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टिहरी जिले में एसटीएफ ने अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. थिराणी के सिलगांव नामे तोक में एसटीएफ और राजस्व पुलिस की टीम ने अफीम की खेती को नष्ट किया. साथ ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

9. CM धामी चंपावत से ही लड़ेंगे उपचुनाव, कल कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह लगभग तय हो गया है. वहीं, गुरुवार को चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बीजेपी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस बात के संकेत दिए हैं.

10. शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद

प्रदेशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला लगाया जा रहा है. श्रीनगर में भी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.