ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:01 PM IST

खुली कार में ढोल बजाते उत्तराखंड लौटे हरीश रावत. रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया. उत्तराखंड में मिले 42 कोरोना मरीज. BJP हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानेंगे हरक. बाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने पर बिफरे संत. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. खुली कार में ढोल बजाते उत्तराखंड लौटे हरीश रावत, CM फेस पर बोले- दुल्हन वही जो पिया मन भाए
    कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाकर हरीश रावत उत्तराखंड लौट आए हैं. आज जैसे ही वो रुड़की के नारसन बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या वो सीएम चेहरा होंगे. इस पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा- दुल्हन वही जो पिया मन भाए.
  2. रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए अवमुक्त
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने हरक सिंह रावत सीएम आवास पहुंचे हैं. सीएम आवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो गई है.
  3. उत्तराखंड में मिले 42 कोरोना मरीज, बंगाल का पर्यटक मिला पॉजिटिव
    उत्तराखंड में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. पिथौरागढ़ घूमने आया पश्चिम बंगाल का एक पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
  4. BJP हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानेंगे हरक, प्रदेश सरकार पर नहीं मंत्री को भरोसा!
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी अभी भी दूर नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो हरक रावत को प्रदेश सरकार पर भरोसा ही नहीं रहा है. अब हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानने की बात सामने आ रही है.
  5. बाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने पर बिफरे संत, आर्य समाज से बहिष्कार करने की उठाई आवाज
    योग गुरु बाबा रामदेव का प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर पहुंचकर मजार पर फूल और चादर चढ़ाने का मामला विवादों में घिर गया है. मामले को लेकर हरिद्वार के संत समाज में खासा रोष है. इतना ही नहीं आक्रोशित संतों ने बाबा रामदेव को आर्य समाज से बहिष्कार करने की बात तक कह डाली है. संतों का कहना है कि उनका दरगाह पर इस तरह जाना हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है.
  6. 3 साल से जिलों में जमे हुए अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई सूची
    रदेश में 3 साल से अधिक जिलों में जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को सूची भेजी गई है. जिसमें पेयजल विभाग उत्तराखंड से टिहरी जिले से सतीश चंद्र नौटियाल, रुद्रप्रयाग से संजय सिंह, चमोली से डीके जैन, अरुण प्रताप, देहरादून से नामित रमोला, चंपावत से बिलास यूनुस सहित कई नाम शामिल हैं.
  7. संगठित ड्रग्स कारोबार पर नकेल कसने को लेकर STF की तैयारी, PIT NDPS ACT तहत होगी कार्रवाई
    उत्तराखंड के जेलों से चल रहे संगठित ड्रग्स कारोबार पर पहली बार उत्तराखंड एसटीएफ राष्ट्रीय स्तर की बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. आगामी जनवरी 2022 से एसटीएफ पीआईटी एनडीपीसी एक्ट के तहत इन अपराधियों पर ठोस विधिक कार्रवाई करने जा रहा है.
  8. ल्यूकोस्किन से बदली लाखों मरीजों की जिंदगी, रक्षा मंत्रालय को मिली ढाई करोड़ की रॉयल्टी
    पिथौरागढ़ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सफेद दाग की दवा ल्यूकोस्किन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि ल्यूकोस्किन दवा ने लाखों मरीजों की जिंदगी बदली है. इस दवा की खोज से रक्षा मंत्रालय को ढाई करोड़ की रॉयल्टी भी मिली है.
  9. बागेश्वर में 13वें राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का शुभारंभ
    13वें राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है. सम्मेलन में देश के कोने-कोने से भाषा के जानकार पहुंच रहे हैं. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करवाने की पहल होगी. साथ ही भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन पर चिंतन-मंथन होगा.
  10. भोजन माता विवाद: अब SC छात्रों ने सवर्ण के हाथों बना खाना खाने से किया इंकार, DIG की दखल, मामला सुलझा
    राइंका सुखीढांग भोजनमाता विवाद में अब अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं ने सवर्ण जाति की भोजनमाता के हाथ का बना खाना खाने से इंकार कर दिया है. वहीं, आज ही मामले की जांच के लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे राइंका सुखीढांग पहुंचे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.