ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:13 PM IST

सबकी नजरों से दूर हरक और प्रीतम के बीच गुफ्तगू. उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 13 कोरोना पॉजिटिव. हरक सिंह बोले जिम्मेदारी ठीक से न निभाने पर हटाए गए IFS. सीएम धामी ने सल्ट की जनता को दी 60 करोड़ से अधिक की सौगात. SI की बाइक लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

  1. सबकी नजरों से दूर हरक और प्रीतम के बीच गुफ्तगू, जानिए किस मुद्दे पर हुई बातचीत
    राजनीति में जब विरोधी दलों के नेताओं के बीच मुलाकात हो तो कई सियासी मायने निकाले जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा देहरादून में देखने को मिला. जहां हरक सिंह रावत और प्रीतम सिंह सबकी नजरों से दूर गुफ्तगू करते नजर आए, लेकिन ईटीवी भारत की कैमरे से नहीं बच पाए.
  2. उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, 26 मरीज हुए ठीक
    उत्तराखंड में शुक्रवार को (26 नवंबर) को कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, 26 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है.
  3. पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियों में जुटी BJP, इन जिले के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
    आगामी 4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून आ रहे हैं. यहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है.
  4. मंत्री हरक सिंह बोले- जिम्मेदारी ठीक से न निभाने पर हटाए गए IFS, चार अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
    उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के जो तबादले किए गए है, उसको लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत का बयान आया है. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे कार्यों को लेकर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के कारण चार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.
  5. सीएम धामी ने सल्ट में जनसभा को किया संबोधित, जनता को 60 करोड़ से अधिक की दी सौगात
    टिहरी जिले की प्रतापगनर विधानसभा दौरे के बाद सीएम धामी अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने सल्ट और देघाट में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया.
  6. संविधान दिवस कार्यक्रम में CM धामी और विस अध्यक्ष ने की शिरकत, आंबेडकर के योगदान को किया याद
    देहरादून में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके योगदान को याद किया.
  7. उत्तरकाशी में 'मंगसीर बग्वाल' की तैयारियां शुरू, इस बार 'रोशन' होंगे 101 गांव
    आगामी 3-4 दिसंबर को उत्तरकाशी जनपद के करीब 101 गांवों में मंगसीर बग्वाल मनाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.अनघा माउंटेन एसोसिएशन इसके संरक्षण के लिए सालों से काम कर रहा है.
  8. खनन के खिलाफ सुराज सेवा दल अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, पानी की टंकी पर चढ़कर की कार्रवाई की मांग
    सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी आज अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गये. काफी कोशिशों के बाद उन्हें टंकी से नीचे उतारा गया.
  9. काशीपुर: ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, SI की बाइक लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
    काशीपुर में ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश और SI की बाइक लूटने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों को जेल भेज दिया गया है.
  10. अल्मोड़ा जेल बनीं नशा तस्करी का अड्डा, जेल आईजी ने हल्द्वानी जेलर को दिए जांच के आदेश
    उत्तराखंड एसटीएफ ने हाल ही में अल्मोड़ा जेल से चल रहे नशा तस्करी के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. इस मामले के सामने आने के बाद जेल आईजी पुष्पक ज्योति ने हल्द्वानी जेलर को जांच के आदेश दिए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.