ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:21 AM IST

हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया.होटलों में महीनों तक करता था मौज मस्ती, फिर बिना बिल चुकाए हो जाता था फरार, गिरफ्तार.बागेश्वर की अनुश्री परिहार की फोटो को मिला विश्व में दूसरा स्थान, उपलब्धि पर परिजन खुश.भारत-चीन विवाद पर CM धामी का जवाब, कहा- राहुल ने हमेशा सेना का मनोबल गिराया है. 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर नशे में धुत नेपाली मूल का युवक पेड़ पर चढ़ (Drunk Nepalese youth climbs tree) गया. युवक करीब 6 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा. इस बीच दमकल विभाग और पुलिस ने युवक को उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक पेड़ पर डटा रहा. पेड़ से गिरने के डर से पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई.

2-होटलों में महीनों तक करता था मौज मस्ती, फिर बिना बिल चुकाए हो जाता था फरार, गिरफ्तार

होटल में कई महीने रुकने के बाद बिना बिल चुकाए फरार होने वाले एक शातिर युवक को मुनीकीरेती थाना पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार (Rishikesh police arrested the accused) किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस प्रकार की वारदातें अन्य राज्यों में करने का जुर्म भी कबूल किया है.

3-बागेश्वर की अनुश्री परिहार की फोटो को मिला विश्व में दूसरा स्थान, उपलब्धि पर परिजन खुश

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जो देश ही नहीं विश्व फलक पर धमाल मचा रहे हैं. वहीं बागेश्वर मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार (Bageshwar Anushree Parihar) की फोटो को विश्व में दूसरा स्थान मिला है. यह पुरस्कार उन्हें रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी यूनाइटेड किंगडम (Royal Society of Biology United Kingdom) की ओर से आयोजित यंग फोटोग्राफी के लिए दिया गया है.

4-भारत-चीन विवाद पर CM धामी का जवाब, कहा- राहुल ने हमेशा सेना का मनोबल गिराया है

भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. जिसके जवाब में उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. सीएम धामी ने कहा कि राहुल गांधी से कुछ भी अच्छा होने की उम्मीद ही नहीं की जा सकती है. उन्होंने हमेशा हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की है.

5- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

हरिद्वार में अमरीश जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमरीश कुमार को याद किया. वहीं, उन्होंने पठान मूवी पर हो रहे विवाद और भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

6- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः सोमवार को कोर्ट में पेश कर देगी. चार्जशीट में 30 पुख्ता सबूत होने का दावा है.

7- UKSSSC पेपर लीक: जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी

UKSSSC पेपर लीक मामले में जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ STF हाईकोर्ट पहुंच गई है. STF की ओर से विशेष निजी अधिवक्ता ने पैरवी शुरू कर दी है. हाकम की तर्ज पर 23 गैंगस्टर की अवैध अर्जित संपत्ति जब्त करने कवायद भी तेज कर दी गई है.

8- उत्तराखंड में कांग्रेस चलाएगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, आज होगी बड़ी बैठक

भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर अब उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत अगले साल 26 जनवरी से करने जा रही है. इसको लेकर 18 दिसंबर रविवार यानी आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय तमाम वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे.

9- इन बड़े प्रोजेक्ट से बदल जाएगी धर्मनगरी की तस्वीर, हरिद्वार में दौड़ेगी पॉड कार

धर्मनगरी हरिद्वार की तस्वीर भी अब काशी, उज्जैन और अयोध्या की तरह जल्द ही बदलने वाली है. राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. हरिद्वार में 12 करोड़ की लागत से पॉड कार के प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. साथ ही हरिद्वार की रोड कनेक्टिविटी पर भी काम शुरू हो गया है.

10- टिहरी को मिली विकास की सौगात, सतपाल महाराज ने किया 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

सतपाल महाराज ने टिहरी जिले में 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारों को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार के चेक बांटे.

Last Updated : Dec 18, 2022, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.