ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:59 AM IST

IMA की POP आज, देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, सबसे ज्यादा यूपी के जीसी. पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव. अंकिता भंडारी के पिता ने अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब, कहा- एक करोड़ और फ्लैट लेने की खबर झूठी. काशीपुर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया, महिला समेत 2 लोग अरेस्ट. नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित, रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-IMA की POP आज, देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, सबसे ज्यादा यूपी के जीसी

आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिलेंगे. आज होने वाली पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

2-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड पुलिस अपने विभाग के लिए हेलीकॉप्टर लिए जाने (uttarakhand police helicopter demand) को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजने जा रहा है. डीआईजी पुलिस आधुनिकीकरण (DIG Police Modernization) सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही पुलिस विभाग को काफी हाईटेक किया गया है, लेकिन डिजास्टर जोन प्रदेश होने की वजह से क्विक रिस्पांस को लेकर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता हमेशा से ही पड़ती रही है.

3-अंकिता भंडारी के पिता ने अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब, कहा- एक करोड़ और फ्लैट लेने की खबर झूठी

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) में अफवाह फैलाए जाने को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है. जिसका अंकिता के पिता ने खंडन करते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अंकिता भंडारी के समर्थन में लोग आगे ना आएं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के साथ प्रदेश से लेकर अन्य जगहों में ये अफवाह फैला रहे हैं.

4-उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

5- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

6- काशीपुर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया, महिला समेत 2 लोग अरेस्ट

काशीपुर पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का खुलासा (Human trafficking gang exposed) किया. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार (2 people arrested in human trafficking case) किया है. साथ ही राजस्थान से नाबालिग को भी बरामद (Minor recovered from Rajasthan) किया है.

7- बिल जमा करो नहीं तो कनेक्शन कटेगा...ये कहकर पूर्व IFS से डाउनलोड करवाया एप और फिर लाखों का चूना

बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की बात कहकर साइबर ठगों ने पूर्व आईएफएस अधिकारी को लाखों का चूना लगाया. मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देहरादून साइबर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है.

8- एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान उत्तराखंड कैबिनेट में स्थान पाने के सपने देख रहे थे. लेकिन ये सपना टूट गया लगता है. बीजेपी ने मदन कौशिक को राष्ट्रीय कार्यसमिति में भेजा है तो आदेश चौहान को मुख्य सचेतक बना दिया है.

9- नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित, रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश

नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में भी इसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. नये साल के जश्न को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित (Red alert declared in Rajaji Tiger Reserve) कर दिया गया है. साथ ही सभी रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश (Instructions to increase patrolling in the ranges) भी दे दिये गये हैं.

10- दरक रहे घर, धंस रही जमीन, उत्तराखंड के जोशीमठ पर मंडरा रहा खतरा

जोशीमठ में भू धंसाव (Landslide in Joshimath) के कारण लोगों की परेशानी बढ़( People upset due to landslide in Joshimath) गई हैं. जोशीमठ में भू धंसाव के कारण लोगों के घरों में दरारें पड़ (Cracks in houses due to landslide in Joshimath) गई हैं. एक अनुमान के मुताबित अब तक भू धंसाव के कारण जोशीमठ में 150 घरों (Cracks in 150 houses in Joshimath) में दरारें पड़ गई हैं. घरों में दरारे पड़ने के कारण कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.