ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7pm

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 6:59 PM IST

सीएम धामी ने रखा सरकार का रोड-मैप. 10 नवंबर को छठ पूजा पर रहेगी सार्वजनिक छुट्टी. CM धामी से मिले सिंगर दलेर मेहंदी. उत्तराखंड में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव. प्रदेश भर के NHM कर्मचारियों का सचिवालय कूच. उत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. राज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस को लेकर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपनी सरकार का रोड-मैप जनता के सामने रखा.
  2. उत्तराखंड: 10 नवंबर को छठ पूजा पर रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, शासन ने जारी किया आदेश
    उत्तराखंड में पूर्वोत्तर राज्यों के लोग अच्छी खासी तादाद में मौजूद हैं. ऐसे में बीते सालों से छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहता है. ऐसे में इस साल भी उत्तराखंड शासन में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.
  3. CM धामी से मिले सिंगर दलेर मेहंदी, हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट पर जताया आभार
    मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां सीएम धामी ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने दलेर मेंहदी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया. साथ ही कहा कि उनकी गायकी समाज में जन जागरण के साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देने का काम करती है.
  4. उत्तराखंड में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की गई जान
    उत्तराखंड में सोमवार (8 नवंबर) को कोरोना के 3 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, कई दिनों के बाद एक मरीज ने दम तोड़ा है. यह मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है.
  5. प्रदेश भर के NHM कर्मचारियों का सचिवालय कूच, हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिए जाने की मांग
    एनएचएम कर्मचारियों ने हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान दिए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा है कि सरकार को एनएचएम कर्मियों की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही है. सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.
  6. गंगा की स्वच्छता को लेकर मशाल लेकर निकली सेना, गंगा सागर तक होगी यात्रा
    गंगा की स्वच्छता को लेकर जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश से गंगा मशाल यात्रा को आयोजन किया गया. मशाल यात्रा को महापौर और गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  7. शाबाश: उत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर
    उत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है. अदिति ने इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया था. अदिति मूलतः अल्मोड़ा से ताल्लुख रखती हैं.
  8. Kumbh Corona Fraud: SIT की रडार पर 5 अन्य लोग, जल्द होगी गिरफ्तारी
    हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में आरोपियों को मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. हरिद्वार पुलिस की एसआईटी टीम ने दिल्ली के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब एसआईटी की रडार पर पांच और आरोपी हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी होने वाली है.
  9. देहरादून नगर निगम में अब एक क्लिक में जमा करिए हाउस टैक्स, मेयर ने किया उद्घाटन
    देहरादून नगर निगम में भवन कर जमा कराने के लिए स्वाइप और पीओएस मशीन लगाई गईं हैं. करदाता डेबिट-क्रेडिट और QR code से भी डिजिटल माध्यम के जरिए अपना भवन कर जमा करा सकेंगे.
  10. वन विभाग के दैनिक श्रमिकों को समान कार्य-समान वेतन न देने का मामला, हाईकोर्ट में PCCF हुए पेश
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वन विभाग में सालों से कार्यरत दैनिक श्रमिकों के मामले में पूर्व में दिए गए आदेशों का पालन नहीं करने पर लगभग 25 से अधिक अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई की. मामले में आज (8 नवंबर 2021) प्रमुख वन संरक्षक कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए. उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि सरकार ने इन आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. जिसमें अगली सुनवाई दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में होनी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.