ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 7:00 PM IST

MLA मनोज रावत से अभद्रता पर प्रीतम सिंह ने जताई नाराजगी. हिंदुत्व समीकरण से बीजेपी लड़ेगी चुनाव. हल्द्वानी में मिठाई का कारोबार 8 करोड़ पार. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चीन सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई. जूनियर इंजीनियर के सरकारी आवास में चोरी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बडी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. MLA मनोज रावत से अभद्रता, प्रीतम सिंह ने जताई नाराजगी, CM आवास के बाहर धरना देने की दी चेतावनी
    केदारनाथ विधायक मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हुई हाथापाई मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.
  2. ...तो बाबा केदार करेंगे BJP का कल्याण, 2022 के जरिए 2024 की राह होगी आसान
    इस बार भी बाबा केदार ही भारतीय जनता पार्टी का कल्याण करने वाले हैं. भाजपा का हिंदुत्व समीकरण एक बार फिर उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा. प्रदेश में पहले गृह मंत्री अमित शाह और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा राज्य में आगामी चुनाव की रूपरेखा को जाहिर कर रहा है.
  3. हल्द्वानी में मिठाई का बाजार गुलजार, 8 करोड़ के पार पहुंचा कारोबार
    दीपावली पर मिठाई का बाजार गुलजार है. लोगों ने ड्राई फूड के साथ काजू-कतली और सोन पापड़ी को अधिक प्राथमिकता दी. तीन दिनों के भीतर मिठाई कारोबार 15 करोड़ को पार कर गया है.
  4. कुमाऊं में दीपावली पर ऐपण बनाने की परंपरा, सजाए जाते हैं दहलीज और मंदिर
    दिवाली पर कुमाऊं के घरों को ऐपण से सजाया जाता है. दीपावली में ऐपण बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. हालांकि अब आधुनिक दौर में ऐपण का बाजारीकरण हो चुका है.
  5. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चीन सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई
    राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को दीपावली के मौके पर चीन बॉर्डर से सटे इलाके माणा पहुंचे. यहां पर दोनों ने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें बधाई दी.
  6. महंगाई और ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ा क्रेज, स्थानीय कारोबार हुआ चौपट
    पूरे देशभर में प्रकाश के पर्व दीपावली की धूम है, लेकिन व्यापारियों के माथे पर शिकन पड़े हुए हैं. दरअसल, ऑनलाइन शॉपिग में इजाफे की वजह से स्थानीय कारोबारी संकट में आ गए हैं. पिथौरागढ़ के बाजार का भी यही हाल है. बाजार में भीड़ तो है, लेकिन खरीददारी कम हो रही है.
  7. खटीमा में सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाई दीपावली, प्रदेशवासियों को दी बधाई
    चमोली में चीन सीमा पर जवानों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने घर खटीमा पहुंचे. खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली मनाई और प्रदेशवासियों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दी.
  8. कबाड़ की बोतलों से बनाया इको फ्रेंडली दीया, पहाड़ी वनस्पति घी च्यूरा का किया इस्तेमाल
    हरेला सोसायटी ने कबाड़ की बोतलों से 'जुगनू लाइट' तैयार की है. जो पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों के घरों को रोशन कर रही है. इको फ्रेंडली दीये में च्युरे के घी का इस्तेमाल किया गया है. यह घी च्युरे के पेड़ के बीज से निकाला गया है.
  9. रुद्रप्रयाग: जूनियर इंजीनियर के सरकारी आवास में चोरी, नकदी और ज्वेलरी ले उड़े चोर
    रुद्रप्रयाग में चोरों ने बुधवार रात को PWD विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर के सरकारी आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर घर में रखे 30 हजार रुपए और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर गए.
  10. पहाड़ों में भैलो खेलकर मनाई जाती है दीपावली, 11वें दिन होती है इगास बग्वाल
    त्योहार और उत्सव के मौसम में उत्तराखंड का जिक्र न आए यह संभव ही नहीं है. पूरे देश में आज दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड में यह प्रकाशपर्व यानी दीपावली बिना पटाखे, आतिशबाजियों और वैचारिक प्रदूषण के ही ख़ास तरीके के मनाई जाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.