ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:01 PM IST

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 19 नए मरीज. आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM धामी. सुखरौ नदी पर बने पुल पर मंडरा रहा खतरा. चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत. CM के विस कार्यालय में पहली बार हुई अरदास. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 19 नए मरीज, 14 हुए स्वस्थ, कोई मौत नहीं
    प्रदेश में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं. वहीं 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में शनिवार को 1,10,623 का वैक्सीनेशन हुआ है.
  2. सरकार की कार्रवाई पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल, जांच पूरी होने तक कार्रवाई न करने की मांग
    हरिद्वार कुंभ कोविड टेस्ट घोटाला मामले में तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर और तत्कालीन प्रभारी अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. एनके त्यागी को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसके बाद प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने राज्य सरकार के इस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
  3. उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई नया मरीज, अब तक 574 केस
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अभी तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 574 मामले सामने आ चुके हैं. अबतक कुल 342 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
  4. आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM धामी, प्रभावितों तक जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश
    रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. साथ ही लोगों तक कैसे जल्द से जल्द राहत पहुंचाया जा सके, इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.
  5. बारिश-बाढ़ में उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन विभाग भी 'डूबा', फंड खर्च करने में फिसड्डी
    भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य आपदा मद के तहत राज्य सरकार को 937 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई थी. मगर राज्य सरकार ने अभी तक मात्र 263.68 करोड़ रुपए की धनराशि ही जिलों को आवंटित की है.
  6. रिवर ट्रेनिंग नीति की भेंट चढ़ा सत्तीचौड़ संपर्क मार्ग, सुखरौ नदी पर बने पुल पर मंडरा रहा खतरा
    कोटद्वार-सत्तीचौड़ संपर्क मार्ग सुखरौ नदी में चैनलाइजेशन के दौरान हुए भारी खनन की भेंट चढ़ गया है. सुखरौ नदी के उफान पर होने से कोटद्वार-सत्तीचौड़ संपर्क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
  7. नाम बड़े-दर्शन छोटे: हर मौसम में ठप हो रही ऑलवेदर रोड, दरकते पहाड़ और लैंडस्लाइड ने बढ़ाई मुश्किलें
    ऑल वेदर रोड के कई हिस्से बनने के साथ ही दरक रहे हैं. हर साल इस प्रोजेक्ट पर बरसात की मार पड़ रही है. प्रोजेक्ट के काम के तहत चट्टानों की ढलानें काटने का काम चल रहा है. ये स्लोप कटिंग वर्क लैंडस्लाइड का कारण बन रहा है. चट्टानों का सही ढंग से कटान न किए जाने के कारण वह बारिश में सड़क पर आ जा रहे हैं.
  8. ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, हो रही मारामारी
    ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से चंबा में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. चंबा के दो पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया है. जबकि, एक ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. जहां पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतार लग रही है.
  9. रिश्ते शर्मसार: भतीजे ने विधवा चाची की इज्जत भी लूटी और पैसा भी हड़पा
    काशीपुर में सगे भतीजे ने विधवा चाची को ही अपनी हवस का शिकार बनाया है. इनता ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के पैसे भी हड़प ली है.
  10. CM के विस कार्यालय में पहली बार हुई अरदास, सिखों ने PM का जताया आभार
    उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की. साथ ही अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाने पर पीएम मोदी का आभार जताया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.