ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:58 PM IST

मुख्यमंत्री तीरथ के उपचुनाव को लेकर 27 जून को बीजेपी का चिंतन. गुलदार रेस्क्यू मामले पर प्रमुख वन संरक्षक ने तलब की रिपोर्ट. पिथौरागढ़ में बारिश के तांडव में एक की मौत. उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेंगे चिड़ियाघर. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. मुख्यमंत्री तीरथ के उपचुनाव पर बीजेपी का चिंतन, 27 जून को हो सकती है घोषणा
    27 जून को रामनगर में भाजपा का चिंतन शिविर आयोजित होने जा रहा हैं. चिंतन शिविर में 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
  2. गुलदार रेस्क्यू मामले पर प्रमुख वन संरक्षक ने तलब की रिपोर्ट, लोगों ने बरसाए थे लाठी-डंडे
    उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने डोईवाला गुलदार रेस्क्यू मामले में वन संरक्षक शिवालिक से रिपोर्ट तलब किया है. गुलदार के रेस्क्यू के दौरान भारी लापरवाही बरती गई थी. साथ ही लाठी-डंडे बरसाए गए थे.
  3. पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, एक की मौत
    मॉनसून सीजन के शुरुआत में ही भारी बारिश ने पिथौरागढ़ में कहर मचाया है. बारिश और भूस्खलन से जिले के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है. वहीं, एक व्यक्ति और 9 मवेशी की जान चली गई.
  4. CM तीरथ ने किया 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट और कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में वर्चुअली ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया. सभी प्लांटों से रोजाना 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.
  5. देहरादून रेलवे स्टेशन की आय में हो रहा सुधार, आर्थिकी की 'पटरी' पर दौड़ने लगी ट्रेन
    कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों का बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अब कोविड कर्फ्यू में ढील के बाद लोग अब ट्रेनों सफर करने लगे हैं. जिससे देहरादून रेलवे स्टेशन की आय में सुधार होने लगा है.
  6. उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेंगे चिड़ियाघर, NTCA ने दी अनुमति
    प्रदेश में पर्यटकों को जल्द ही चिड़ियाघरों में जाने का मौका मिल पायेगा. दरअसल, एनटीसीए ने कोविड-19 के कम होते मामलों को देखते चिड़ियाघरों को खोलने की अनुमति दी है.
  7. बागेश्वर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, कांग्रेस पर साधा निशाना
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने कुंमाऊं दौर पर बागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सीनियर लीडर हूं. मैं पार्टी का प्रचार करने आया हूं.
  8. भाकियू ने किया राजभवन कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका
    भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदर्शनकारियों ने आज राजभवन की ओर कूच किया. पुलिस ने इन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
  9. उत्तराखंड STF ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा, अमेरिका में बैठी मास्टरमाइंड
    त्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस ने देहरादून में अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा भी किया है.
  10. बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान
    श्यामपुर पुलिस चौकी के सामने एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि स्कूटी सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.