ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 PM IST

तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव. त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास पर गिरी गाज, सूचना महानिदेशक पद से हटाए गए मेहरबान सिंह बिष्ट. हल्द्वानी जेल अधीक्षक के खिलाफ फूटा आक्रोश, जेल कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा. हल्द्वानी जेल मामले में IG जेल ने दिए जांच के आदेश. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की शाम 7 बजे की बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-ten-news-at-7pm
uttarakhand-top-ten-news-at-7pm

1.तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव

सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान हो गया है. 17 अप्रैल को सल्ट में उपचुनाव होगा.

2.त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास पर गिरी गाज, सूचना महानिदेशक पद से हटाए गए मेहरबान सिंह बिष्ट

उत्तराखंड में नई सरकार के गठने के साथ ही प्रदेश के नौकरशाही में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसी क्रम में सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे मेहरबान बिष्ट को हटाकर आईएएस रणबीर सिंह चौहान को सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.

3.17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा में उपचुनाव, जानें प्रदेश में कितनी बार हुए उपचुनाव

उत्तराखंड में सल्ट उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा पर उपचुनाव होने हैं.

4.हल्द्वानी जेल अधीक्षक के खिलाफ फूटा आक्रोश, जेल कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा

हल्द्वानी उप कारागार के जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनको हटाने की मांग की है. साथ ही जेल के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से महानिरीक्षक जेल को अपना सामूहिक इस्तीफा भेजा है.

5.हल्द्वानी जेल मामले में IG जेल ने दिए जांच के आदेश, सामूहिक इस्तीफा खारिज

हल्द्वानी जेल सामूहिक इस्तीफा मामले में जेल आईजी ने जांच बैठाते हुए जेल कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफा को खारिज कर दिया है.

6.यशिका गौतम की मौत का मामला: कांग्रेस नेता पूनम भगत अब भी फरार, करोड़ों के घर की होगी कुर्की

बीती 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में पूनम भगत की बहू यशिका गौतम की मौत हो थी. यशिका के परिवारवालों ने पूनम भगत और उनके बेटे शिवम भगत समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

7.आप का 'हिसाब दो, जवाब दो, माफी मांगो' अभियान, 18 मार्च को घेरेंगे CM आवास

आम आदमी पार्टी 18 मार्च को सीएम आवास का घेराव करेगी. 'हिसाब दो, जवाब दो, माफी मांगो' अभियान के तहत 'आप' सीएम आवास कूच करेगी.

8.उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर प्राथमिकता, कुंभ में क्राउड मैनेजमेंट हो पुख्ता: CM रावत

सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त बनाए रखने के साथ कुंभ के लिए क्राउड मैनेजमेंट पुख्ता करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

9.बच्चों में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ कार्यशाला, CM ने किया शुभारंभ

बच्चों को नशे से बचाने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का सीएम तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया.

10.नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश गुरुग्राम मेदांता में भर्ती, स्वास्थ्य में सुधार

खराब स्वास्थ्य के चलते नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.