ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:59 PM IST

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 5 राज्यों में चुनाव का मामला. हरक सिंह रावत को मनाने उनके घर गए मंत्री धन सिंह और सुबोध उनियाल. हरीश रावत बोले कभी-कभी दर्द बयां करना होता है फायदेमंद. गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल को किया याद. डोबरा चांठी पुल पर तीसरी बार मास्टिक पर पड़ी दरार. पौड़ी में बिजली बिल चुकाने में सरकारी विभाग फिसड्डी. उत्तराखंड में क्रिसमस की धूम. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 5 राज्यों में चुनाव का मामला, रैलियों पर रोक लगाने की मांग
    2022 की शुरुआत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. एक वकील की तरफ से दायर जनहित याचिका में चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई है.
  2. हरक सिंह रावत को मनाने उनके घर गए मंत्री धन सिंह और सुबोध उनियाल, नहीं हुई मुलाकात
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बीते दिन से सरकार की परेशानियां बढ़ा रखी हैं. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सरकार और भाजपा संगठन को ढूंढने से भी नहीं मिल पा रहे हैं.
  3. दिल्ली दौड़ के बाद बोले हरीश रावत, कभी-कभी दर्द बयां करना होता है फायदेमंद
    दिल्ली में चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि आगामी चुनाव जीतने के लिए कुछ सुधार जरूरी हैं. कभी-कभी दर्द व्यक्त करना भी पार्टी के लिए फायदेमंद होता है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर के ट्वीट का भी उन्होंने जवाब दिया.
  4. गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल को किया याद, हरक सिंह रावत को लेकर कही ये बात
    पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर मसूरी में कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अटल को श्रद्धांजलि दी.
  5. डोबरा चांठी पुल पर तीसरी बार मास्टिक पर पड़ी दरार, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग
    एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा चांठी पुल पर तीसरी बार दरारें पड़ने लगीं हैं, जिससे लोक निर्माण विभाग पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. ग्रामीणों ने सरकार और शासन उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग की है.
  6. तुलसी पूजन दिवस स्पेशल: जानें इस पौधे का धार्मिक, औषधीय और वैज्ञानिक महत्व
    तुलसी के बारे में हम सभी थोड़ा-बहुत तो जानते ही हैं. हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है. यही वजह है कि हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. तुलसी पूजन के लिए कुछ खास दिन चिह्नित किए गए हैं. इस साल शनिवार, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है.
  7. पौड़ी में बिजली बिल चुकाने में सरकारी विभाग फिसड्डी, कब चुकाएंगे लाखों का बकाया?
    पौड़ी जिले में विद्युत विभाग को सरकारी विभागों से बिजली का बिल रिकवरी करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. आलम तो ये है कि सरकारी विभाग बिजली का बिल चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं. जिस वजह से लाखों रुपए का बकाया हो गया है. अब विद्युत विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है.
  8. देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, व्हाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग करते थे, 2 अरेस्ट
    देहरादून में एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जो व्हाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग करता था. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
  9. Merry Christmas 2021: उत्तराखंड में क्रिसमस की धूम, नैनीताल में है 162 साल पुराना ऐतिहासिक चर्च
    उत्तराखंड में क्रिसमस पर्व की धूम रही. पूरे प्रदेश में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्चों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. ईसाई समुदाय के लोगों ने यीशु मसीह की ओर से शांति और मानव जाति के कल्याण के लिए दिए बलिदान को याद किया.
  10. लक्सर में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल
    लक्सर में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों में अकील के कब्जे से 24 ग्राम स्मैक और महताब के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.