ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5pm

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:00 PM IST

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल. पदयात्रा के बाद हरीश रावत ने लगाए चाट के चटकारे. उत्तराखंड की सीमाओं पर जारी रहेगी कोरोना टेस्टिंग. महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा. रुद्रपुर में 190 कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, 5 चरणों में तय होगा टिकट फॉर्मूला
    कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को आयोजित होने जा रही बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मंथन किया जाएगी. इसमें तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.
  2. जी ललचाए, रहा ना जाए...पदयात्रा के बाद हरीश रावत ने लगाए चाट के चटकारे
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पदयात्रा कार्यक्रम के लिए कोटद्वार पहुंचे थे. इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. हरीश रावत इस बार सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाट के चटकारे लेते नजर आए. वैसे हरदा का ये अंदाज ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करता है. हरीश रावत स्थानीय उत्पादों और अपनी पार्टियों को लेकर खासे चर्चाओं में रहते हैं.
  3. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा- उत्तराखंड की सीमाओं पर जारी रहेगी कोरोना टेस्टिंग, नहीं दी जाएगी ढील
    उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि हम COVID के संबंध में अभी भी सावधानी बरत रहे हैं और प्रदेश की सीमाओं पर परीक्षण जारी रहेगा. सीमाओं पर टेस्टिंग रोकने का फैसला सरकार का नहीं है. यदि मुख्य सचिव ने ऐसा आदेश जारी किया है, वो उनसे बात करेंगे.
  4. महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा, हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला
    कोटद्वार में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शामिल हुए और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
  5. भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले कौशिक- 70 सालों में जो नहीं हुआ वो पीएम मोदी ने कर दिखाया
    काशीपुर में भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तीन तलाक कानून, राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे को सुलझाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.
  6. रुद्रपुर में 190 कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख रुपए आंकी गई कीमत
    रुद्रपुर में एसओजी और पुलभट्टा पुलिस ने 40 लाख के दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम प्रहलाद मंडल और विष्णु डे है. आरोपियों ने बताया कि कछुए का मीट एक हजार रुपए किलो में बिकता है.
  7. देवस्थानम बोर्ड विवाद: तीर्थ पुरोहितों का आरोप- मंत्री सुबोध उनियाल ने धमकाया, 27 को मनाएंगे काला दिवस
    उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद तीर्थ-पुरोहित नहीं माने हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला जरूर लिया है, लेकिन 27 नवंबर को वो चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ काला दिन जरूरी मनाएंगे. बता दें कि 27 नवंबर 2019 को मंत्रिमंडल ने देवस्थानम बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पारित किया था.
  8. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आपदा प्रबंधन मंत्री को सौंपा 22.5 करोड़ का चेक
    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में सीएसआर के तहत 7 पॉवर पीएसयू के सौजन्य से 22.5 करोड़ रुपये का चेक आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सौंपा है.
  9. कोटद्वार में लोक निर्माण विभाग के पैच वर्क कार्य पर उठ रहे सवाल
    राज्य मार्ग संख्या-9 लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब मोटर मार्ग पर इन दिनों दुगड्डा ब्लॉक के समीप पैच वर्क किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों को भरने के लिए ठेकेदार द्वारा एक ओर से पैच वर्क किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से डामरीकरण उखड़ रहा है.
  10. बैंकॉक में बिगड़ी टिहरी निवासी आशीष राणा की तबीयत, तीन दिन से कोमा में, मदद की गुहार
    टिहरी जनपद के मलेथा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय आशीष राणा थाईलैंड के बैंकॉक में नौकरी करता है. वहां पर उसकी तबीयत खराब हो गई है. बैंकॉक में रहने वाले आशीष राणा के साथी करन रावत ने इस बात की जानकारी दी है कि आशीष तीन दिन से अस्पताल में कोमा में है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.