ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:01 PM IST

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा. एमआई 17 और चिनूक हेलीकाप्टरों की गड़गड़ाहट से गूंजे चमोली रुद्रप्रयाग, पीएम के स्वागत की तैयारी. ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में दो बाबाओं के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत. उत्तराखंड के 40 फीसदी गांवों तक नहीं पहुंचा इंटरनेट, 5G के दौर में भी सिग्नल को तरसते लोग. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मंदिर समिति के कर्मचारियों ने सीएम का हेलीपैड पर स्वागत किया. साथ ही सीएम ने मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली.

2- एमआई 17 और चिनूक हेलीकाप्टरों की गड़गड़ाहट से गूंजे चमोली रुद्रप्रयाग, पीएम के स्वागत की तैयारी

21 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ दौरे को लेकर चमोली में तैयारियां जोर शोर से शुरू गई हैं. तैयारियों का जायजा लेने स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे. चमोली स्थित गौचर हेलीपैड में भी सेना के एमआई 17 और चिनूक हेलीकाप्टरों के जरिए आवश्यक सामान केदारनाथ और बदरानाथ धाम पहुंचाया जा रहा है.

3- ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में दो बाबाओं के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत

लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. यहां मस्तराम घाट के पास दो बाबाओं में खूनी संघर्ष हो गया. आपसी खूनी संघर्ष में एक बाबा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.

4- उत्तराखंड में सभी आपराधिक केसों की जांच अब पुलिस करेगी, पटवारी सिस्टम होगा खत्म

उत्तराखंड में सभी आपराधिक केसों की जांच अब पुलिस करेगी. केस चरणबद्ध तरीके से पुलिस को भेजे जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया.

5- केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश: पायलट को था 4800 घंटे उड़ान भरने का अनुभव, एक मिनट में खत्म हुईं सात जिंदगी

मंगलवार को केदारनाथ से लौट रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. केदारनाथ से उड़ान भरने के सिर्फ एक मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे पायलट के पास कई सौ घंटे का उड़ान का अनुभव था. आइए आपको बताते हैं ये हेलीकॉप्टर क्रैश कब और कैसे हुआ.

6- उत्तराखंड के 40 फीसदी गांवों तक नहीं पहुंचा इंटरनेट, 5G के दौर में भी सिग्नल को तरसते लोग

जहां एक ओर देश में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G सर्विस लॉन्च हो गई है, वहीं उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों और कई गांवों में आज भी लोग Internet Connection से कोसों दूर हैं. आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड के 40 फीसदी गांवों तक आज भी इंटरनेट नहीं पहुंचा है. उत्तराखंड में 48 फीसदी ग्रामीण आज भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

7- दिवाली पर मिट्टी के डेकोरेटिव आइटम बन रहे ग्राहकों की पसंद, कुम्हारों की जगी उम्मीद

दीपावली पर मिट्टी के डेकोरेटिव आइटम, रंगीन दीए ग्राहकों की पसंद बन रहे हैं. जिसके कारण कुम्हारों की उम्मीदें जग गई हैं. कारीगरों का कहना है इस बार उनको दीपावली में काफी उम्मीदें हैं.

8- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. पीएम मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ आने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है.

9- हरिद्वार: खेत में काम करने गए किसान तो पेड़ पर बैठा था गुलदार, देखिए ये VIDEO

हरिद्वार के अलीपुर गांव में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को मंगलवार दोपहर खेतों में काम कर रहे लोगों ने एक पेड़ पर गुलदार को बैठे देखा. गुलदार को देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गुलजार पेड़ से नीचे उतरा और जंगल में भाग गया.

10- उत्तरकाशी में घटिया डामरीकरण पर ग्रामीणों में रोष, गढ़वाल विवि में इन कर्मियों पर होगी कार्रवाई

उत्तरकाशी में ज्ञानसू-साल्ड मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण और मरम्मतीकरण को लेकर ग्रामीणों में रोष है. इतना ही नहीं उन्होंने काम भी रुकवा दिया. मामले में संबंधित अधिकारियों ने जांच की बात कही है. उधर, एचएनबी गढ़वाल विवि में कार्यरत आंदोलनरत कर्मचारियों पर सेवा नियमावली के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.