ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 3:01 PM IST

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर CM धामी ने सचिवालय में की बैठक. पांवटा साहिब-बल्लूपुर हाईवे होगा फोरलेन. उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन. अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खाई में गिरी कार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
uttarakhand top ten news

1. चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर CM धामी ने सचिवालय में की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश

चारधाम यात्रा 2022 की तैयारी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक की. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव एसएस संधु, पर्यटन विभाग के अधिकारी व चारों धामों के विधायक भी मौजूद रहे. इसके साथ ही चारों जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.

2. पांवटा साहिब-बल्लूपुर हाईवे होगा फोरलेन, ₹1093.01 करोड़ की मिली स्वीकृति

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग फोर लेन हो चुका है. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को फोर लेन करने की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है. अब बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाया जा रहा है. जिसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बजट भी जारी कर दिया है.

3. उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया गरीबों के शोषण का आरोप

बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में आज कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. प्रदेश में भी कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. कांग्रेस ने महंगाई के चलते गरीब तबके का शोषण करने का आरोप लगाया है.

4. अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 4 घायल

अल्मोड़ा के भिकियासैंण के जैनल-देघाट मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि, 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन बच्चे व एक महिला है.

5. हल्द्वानी संभाग का आदेश, पुराने कमर्शियल वाहनों में जीपीएस लगाना होगा अनिवार्य

नए वाहनों के साथ-साथ अब पुराने कमर्शियल वाहन भी जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे. हल्द्वानी संभाग के तीन जनपद में 50 हजार वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा.

6. IMPACT: थलीसैंण ब्लॉक में फिर से होगा मोल्खाखाल-टीला सड़क का डामरीकरण

पौड़ी जनपद के श्रीनगर में एक बार फिर खबर का असर हुआ है. श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र मोल्ठाखाल से टीला गांव तक जाने वाली सड़क पर अब दोबारा से डामरीकरण होगा. साथ ही अगर ठेकेदार ने इस बार सही से काम नहीं किया तो ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा.

7. हरिद्वार: यात्रा सीजन शुरू होने से पहले पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, व्यापारियों के साथ की अहम बैठक

यात्रा सीजन को हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने हरिद्वार के व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रशासन ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है, जिससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को परेशानी से दो-चार ना होना पड़े.

8. महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के पास खाली मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिले से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

9. देर रात RRR फिल्म देखने रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन, सिनेमाहाल संचालक ने किया स्वागत

बीती देर रात अमिताभ बच्चन साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को देखने ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन का रामा पैलेस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन 'गुड बाय' फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं.

10. हाईकोर्ट ने खनन को लेकर राज्य सरकार को दिये आदेश, कहा- माइनिंग एनफोर्समेंट एंड मॉनिटरिंग गाइडलाइन सख्ती से करें लागू

कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश की खण्डपीठ ने राज्य में हो रहे अवैध और असंतुलित खनन को लेकर दिनेश चंदोला की याचिका पर राज्य सरकार को यह आदेश दिये हैं. साथ ही कोर्ट ने रात में अवैध खनन के सघन निरीक्षण के आदेश देते हुए नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी करने को भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.