ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 2:59 PM IST

नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधायकों को शपथ दिलाई. उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को डांट पड़ गई. हाईकोर्ट ने सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण व भारी भरकम निर्माण कार्यों के मामले में स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की. बिंदुखत्ता के राजीव नगर कार रोड पर साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने टक्कर मार दी. आगे पढ़ें दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

1- राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद

राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. बंशीधर भगत के साथ कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

2- उत्तराखंड के 69 नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, पढ़िए इस बार क्या रहा खास

उत्तराखंड में नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है. नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाई. सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई. वहीं, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत कई विधायकों ने गढ़वाली में शपथ ली है. हालांकि तकनीकी गलती के कारण किशोर उपाध्याय को दोबारा शपथ लेनी पड़ी. दूसरी बार उन्होंने हिंदी में शपथ ली. आज 69 विधायकों ने शपथ ली. किच्छा से कांग्रेस के विधायक तिलकराज बेहड़ स्वास्थ्य खराब होने के कारण शपथ लेने नहीं आ सके.

3- उत्तराखंड के सबसे युवा विधायक सुरेश गड़िया का इंटरव्यू, बोले- पहाड़ की राजनीति आसान नहीं

कपकोट से जीत कर आए बीजेपी विधायक सुरेश गड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैदानी जनपदों की तुलना में पहाड़ की राजनीति आसान नहीं है. इसके साथ गड़िया ने ईटीवी भारत के माध्यम से कपकोट की जनता का आभार व्यक्त किया है. गड़िया पांचवीं विधानसभा में सबसे कम उम्र 37 साल के विधायक हैं.

4- CM को हराने वाले भुवन कापड़ी का EXCLUSIVE INTERVIEW, बोले- धामी का खेल जनता ने बिगाड़ा

नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इस मौके पर विधानसभा पहुंचे खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी का खेल उन्होंने नहीं बल्कि जनता ने बिगाड़ा है. भुवन कापड़ी वही विधायक हैं जिन्होंने पुष्कर सिंह धामी को चुनाव हराया. धामी के चुनाव हारने से ही बीजेपी में सीएम चुनने की इतनी बड़ी कवायद चल रही है.

5- शपथ ग्रहण: मदन कौशिक भूले मर्यादा, प्रोटेम स्पीकर की पीठ पर मारा हाथ, अंसारी तो पढ़ ही नहीं पाए !

उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने ऐसी हरकत कर दी कि उन्हें डांट पड़ गई. उधर हरिद्वार जिले की ही मंगलौर विधानसभा सीट से जीते बसपा के हाजी सबरत करीम अंसारी तो दो-दो बार भी शपथ गलत पढ़ गए.

6- विधानसभा की पार्किंग में नए विधायकों की गाड़ियों की चकाचौंध, 14 से 90 लाख तक की कारें !

उत्तराखंड विधानसभा की पार्किंग विधायकों की लग्जरी गाड़ियों से खचाखच भरी है. इन गाड़ियों की कीमत 14 लाख रुपए से लेकर के 90 लाख रुपए तक की है. इनको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नव निर्वाचित विधायकों का शौक और उनका रुतबा क्या है ?

7- विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन जारी है.मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो जाएगा. जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

8- सूखाताल झील सौंदर्यीकरण मामला: HC ने KMVN, LDA और राज्य सरकार को किया तलब

हाईकोर्ट ने सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण व भारी भरकम निर्माण कार्यों के मामले में स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की. साथ ही इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार, एलडीए (झील विकास प्राधिकरण) व कुमाऊं मंडल विकास निगम से 4 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है.

9- साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई घायल

बिंदुखत्ता के राजीव नगर कार रोड पर साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है.

10- स्वास्थ्य खराब होने से तुंगनाथ ट्रैक पर फंसा हरियाणा का युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

तुंगनाथ धाम घूमने पहुंचे गुरुग्राम हरियाणा के युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चोपता पहुंचाया. भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने से इस क्षेत्र में मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है. कपाट खुलने के बाद ही प्रशासन की ओर से यहां पर मेडिकल कैंप लगाया जाता है. ऐसे में शीतकाल में ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों को स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं मिल पाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.