ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 2:58 PM IST

उत्तरकाशी में जोरदार बर्फबारी से कंपकंपाए लोग. मसूरी में बर्फबारी शुरू. हरीश रावत बोले बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा. CM धामी ने हरिद्वार पहुंचकर किया रोड शो. पौड़ी जनपद के पहाड़ी क्षेत्र थलीसैंण में बर्फबारी. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. उत्तरकाशी में जोरदार बर्फबारी से कंपकंपाए लोग, गंगोत्री हाईवे बंद
    भारी बर्फबारी और बारिश के कारण उत्तरकाशी जिला शीतलहर की चपेट में है. राड़ी टॉप क्षेत्र में बर्फबारी के कारण मार्ग बंद हुआ है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे बंद है.
  2. मसूरी में बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
    मसूरी में आज दोपहर अचानक बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है. उधर, पर्यटकों की आवक को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.
  3. बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत
    लालकुआं विधानसभा सीट का मुकाबला रोचक हो गया है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के मोहन बिष्ट हैं. हरीश रावत तीन दिन के गढ़वाल प्रचार के बाद आज फिर अपने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं. हरदा सुबह से प्रचार में जुट गए हैं.
  4. CM धामी ने हरिद्वार पहुंचकर किया रोड शो, स्वामी यतीश्वरानंद के लिए मांगा समर्थन
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद की पक्ष रोड शो और गाजीवाला में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से स्वामी यतीश्वरानंद के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. जिसके बाद सीएम जसपुर के लिए रवाना हो गए.
  5. खराब मौसम के चलते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तरकाशी दौरा रद्द
    जेपी नड्डा का उत्तरकाशी का आज का दौरा रद्द हो गया है. खराब मौसम के कारण नड्डा उत्तरकाशी नहीं जा पाए हैं. नड्डा को गंगोत्री विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित करना था. इसके साथ ही उन्हें डोर टू डोर चुनाव प्रचार भी करना था.
  6. हरिद्वार ग्रामीण सीट: BSP ने यूनुस अंसारी को रातों रात बनाया प्रत्याशी तो भड़के हरीश रावत
    हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर बसपा के रातों रात प्रत्याशी बदलने से समीकरण बदल गए हैं. इस सीट पर मुकबला त्रिकोणीय ना होकर चतुष्कोणीय हो गया है.
  7. पौड़ी जनपद के पहाड़ी क्षेत्र थलीसैंण में बर्फबारी, घरों में दुबके लोग
    उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पौड़ी जनपद में मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक में बर्फबारी होने से लोगों की मुसीबतें और बढ़ गईं हैं.
  8. देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल
    देवप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
  9. विधानसभा चुनाव 2022: नैनीताल जिले में कल से शुरू होगा बैलट पेपर से मतदान, ये है कारण
    नैनीताल जनपद में कल से बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैलट पेपर से मतदान शुरू हो जाएगा. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 87 टीमें गठित की हैं. जनपद में कुल 1,223 लोगों ने बैलट पेपर मतदान करना है.
  10. उत्तराखंड में 4 वर्चुअल रैलियां करेंगे पीएम मोदी, कल कुमाऊं के चार जिलों में संबोधन
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में चार वर्चुअल रैलियां करेंगे. कल यानी 4 फरवरी को पीएम मोदी अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का कुमाऊं के इन चार जिलों के मतदाताओं को संबोधन सुबह 11 बजे होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.